Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

असम पुलिस में 928 पदों पर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) द्वारा कई विभागों में ग्रेड 4 स्टाफ पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। पुलिस की नौकरी की तैयारी कर रहे आवेदकों के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है। जिन उम्मीदवारों ने आठवीं कक्षा पास की हुई है वो भी आवेदन कर सकते है। 2022-23 असम पुलिस भर्ती अभियान के माध्यम से असम कमांडो बटालियन में ग्रेड 4, कुक, नाई, जल वाहक, धोबी, पेंटर, गार्डन सफाई कर्मचारी, इलेक्ट्रीशियन और ट्रेलर सहित कुल 928 पदों पर भर्ती की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी, 2023 है।

कुल पद ?
SLPRB पोस्ट-
असम पुलिस में ग्रेड IV स्टाफ के 458 पद
असम कमांडो बटालियन के ग्रेड IV स्टाफ के 360 पद
असम डीजीसीडी और सीजीएचजी के तहत 97 ग्रेड IV पद
असम की फायर एंड इमरजेंसी सर्विस में कुक भर्ती के जरिए 13 पदों समेत कुल 928 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

शैक्षणिक योग्यता ?
असम पुलिस में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से आठवीं कक्षा व अधिकतम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क ?
असम पुलिस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

कितनी मिलेगी सैलरी ?
अटेंडेंट- 12000-52000, ग्रेड पे- 4400/-
कुक, बार्बर, भिश्ती, धोबी, कॉबलर, ग्रॉस कटर, सईस- 12000-52000, ग्रेड पे- 3900/
कृपया सम्पूर्ण व विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

 

आयु -सीमा ?
असम पुलिस की कमांडो बटालियन के लिए आवेदकों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए व DGCD और CHGH AND F में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 के बीच होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान लागू होगा।

कैसे करें आवेदन ?
आधिकारिक वेबसाइट तक पहुंचने के लिए सबसे पहले slprbassam.com पर जाएं।
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल से "ऑनलाइन आवेदन करें" चुनें।
पोर्टल में लॉग इन कर प्रोफाइल बनाएं।
नौकरी चुनें, आवेदन पूरा करें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
आखिर में आवेदन समिट करें।
आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट आउट अवश्य अपने पास रखें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3wqnMuN
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support