Punjab Police Constable Recruitment 2023: पंजाब पुलिस ने पुलिस भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कुल 1746 रिक्तियों के लिए भर्ती की घोषणा की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत, पंजाब पुलिस में 1746 पद भरे जायेंगे। पंजाब पुलिस के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इसकी वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जा सकते हैं। कांस्टेबल पद के लिए चुने गए लोगों को 19,900 रुपये वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, एसआई के पद के लिए वेतन 35,400 रुपये निर्धारित किया गया है। कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए आपको 12वीं कक्षा का डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए। पूर्व सैनिक डिप्लोमा न होने पर भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि उनके पास 10वीं कक्षा पास हो। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी और इसके लिए 18 से 28 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 15 फरवरी, 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 08 मार्च, 2023
कुल पदों की संख्या -
इस भर्ती प्रक्रिया के परिणामस्वरूप पंजाब पुलिस में 1746 रिक्त पदों को भरा जाएगा। कांस्टेबल के कुल 1746 पदों पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
चयन प्रक्रिया-
पंजाब पुलिस विभाग के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बीएसएफ में नौकरी का सुनहरा मौका, 1284 कांस्टेबल और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
आवश्यक -योग्यता ?
कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अपनी 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए। 10वीं पास होने पर भी पूर्व सैनिक आवेदन करने के पात्र हैं। आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 को आधार मानकर की जाएगी। आवेदकों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु- सीमा में छूट का प्रावधान लागू होगा।
वेतन - कॉन्स्टेबल पद पर सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 19,900 रुपये सैलरी मिलेगी।
यह भी पढ़ें - NEET UG 2023 को लेकर क्या है नया अपडेट, कब शुरू होंगे आवेदन ?
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3K6ecVN
0 comments:
Post a Comment