सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह हफ्ता काफी सुनहरे अवसरों वाला है। इस हफ्ते कई सारे सरकारी विभागों में नौकरियों के सैंकड़ों पदों की भर्तियां निकाली गई हैं। ऐसे में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं 7 सरकारी विभागों में इस हफ्ते निकली बड़ी भर्तियों के बारे में जिनमें आरबीआई नई दिल्ली, एसजेवीएन लिमिटेड शिमला, एनआईआईएसटी तिरुवनंतपुरम, सीआईएमएफआर धनबाद, अरुणाचल प्रदेश पुलिस ईटानगर और एमपीपीकेवीवी कंपनी लिमिटेड इंदौर विभागों की भर्तियां शामिल हैं। इन भर्तियों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं—
विभाग का नाम— एमपीपीकेवीवी कंपनी लिमिटेड, इंदौर
पद का नाम : ऑफिस असिस्टेंट
पदों की संख्या : 300
आवेदन करने का तरीका: ऑनलाइन
अंतिम करने की तिथि : 21 जुलाई, 2018
http://www.mpwz.co.in/
SSC कर रही कांस्टेबल के 57000 पदों की भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन कैलेंडर
विभाग का नाम— आरबीआई, नई दिल्ली
पद का नाम : ग्रेड बी ऑफिसर
पदों की संख्या : 166
आवेदन का तरीका: ऑनलाइन
आवेन करने की अंतिम तिथि : 23 जुलाई, 2018
https://www.rbi.org.in/
विभाग का नाम— एनआईआईएसटी, तिरुवनंतपुरम
पद का नाम: साइंटिस्ट व अन्य
पदों की संख्या : 10
आवेदन का तरीका: ऑनलाइन
अंतिम करने की तिथि : 23 जुलाई, 2018
http://www.niist.res.in/
देवस्थान विभाग में निकली कई पदों की सीधी भर्ती
विभाग का नाम— सीआईएमएफआर, धनबाद
पद का नाम: टेक्निकल ऑफिसर व अन्य
पदों की संख्या : 45
आवेदन का तरीका: ऑनलाइन
अंतिम करने की तिथि : 27 जुलाई, 2018
http://cimfr.nic.in/vacancies.html
विभाग का नाम — एसजेवीएन लिमिटेड, शिमला
पद का नाम: इंजीनियर ट्रेनी
पदों की संख्या : 52
आवेदन का तरीका: ऑनलाइन
अंतिम करने की तिथि : 30 जुलाई, 2018
http://sjvn.nic.in/index.htm
विभाग का नाम— अरुणाचल प्रदेश पुलिस, ईटानगर
पद का नाम : सब इंस्पेक्टर व अन्य
पदों की संख्या : 98
आवेदन का तरीका : ऑनलाइन
अंतिम करने की तिथि : 31 जुलाई, 2018
http://arunpol.nic.in/index.html
विभाग का नाम— RSMSSB
पद का नाम— Stenographer
पदों की संख्या— 1085
आवेदन की आखिरी तारीख— 10 अगस्त, 2018
आवेदन करने का तरीका— आॅनलाइन
शैक्षणिक योग्यता— हायर सेकेंडरी पास और स्टेनो
आॅफिशियल वेबसाइट— http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2zHpEER
0 comments:
Post a Comment