Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में स्टफ नर्स, एएनएम आैर मेडिकल आॅफिसर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

NRHM haryana recruitment 2018: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ), हरियाणा ने डीपीएम, स्टाफ नर्स, एएनएम, मेडिकल आॅफिसर सहित 55 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ), हरियाणा में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 55

डीएमपी
सेकेट्रियल असिस्टेंट
स्टाफ नर्स
एएनएम
लेबोरेटरी टेक्नीशियन
साइकोलाॅजिस्ट
एएमआे मेल
एएमआे फिमेल
आरबीएसके कोऑर्डिनेटर
फार्मासिस्ट
डिस्ट्रीक्ट हैल्थ आॅफिसर
क्लिनिकल साइकोलाॅजिस्ट
कम्यूनिटी नर्स
साइकोलाॅजिस्ट नर्स
केस रजिस्ट्री असिस्टेंट
सोशल वर्कर
अकाउंटेंट
ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर

शैक्षणिक योग्यताः
DPM - MBA, हिंदी/संस्कृत के साथ मैट्रिक।
Secretarial Assistant - स्नातक के साथ Secretarial Assistant का डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएट/ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा।

Staff Nurse - BSC नर्सिंग/जीएनएम। हरियाणा नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत।
ANM - मान्यता प्राप्त संस्थान से एएनएम कोर्स।
Laboratory Technician - मान्यता प्राप्त संस्थान से Laboratory Technician में BSC या डिप्लोमा।
Psychologist - Clinical Psychology/Rehabilitation Psychology में MPhil, साथ में एक साल का कार्यकारी अनुभव।
AMO Female- आयुर्वेद सिस्टम मेडिसिन, यूनानी में डिग्री।
AMO Male - BNYS डिग्री।
RBSK Coordinator - पब्लिक हैल्थ में MBA।
Pharmacist - 12वीं पास के साथ Jhannacy में डिप्लोमा।
District Adolescent Health Officer - आयुष सिस्टम में डिग्री।
Clinical Psychologist - फिजियोलाॅजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।
Community Nurse - मान्यता प्राप्त संस्थान BSC नर्सिंग/जीएनएम कोर्स।
case Registry Assistant - हायर सैंकडरी के साथ विंडोज पैकेज की जानकारी।
Monitoring & Evaluation Officer - मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक।
Social Worker - पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।
District Program Coordinator - Management/ health administration MBA/PG डिप्लोमा।
Accountant - कामर्स ग्रेजुएट, Financial Management में MBA/ PGD।
Senior Treatment supervisors - पोस्ट ग्रेजुएट। याेग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा अाैर इंटरव्यू के आधार किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए office of Civil Surgeon, Panipat के पते पर अपना आवेदन भेजना होगा।

आवेदन शुल्कः 100 रूपए।.

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथिः 06 अगस्त 2018

NRHM Haryana recruitment 2018:

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ), हरियाणा में डीपीएम, स्टाफ नर्स, एएनएम, मेडिकल आॅफिसर सहित 55 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JZY6uc
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support