Join Indian Coast Guard, भारतीय तट रक्षक बल ने यांत्रिक के पद रिक्त पदाें पर डिप्लोमा धारक अविवाहित भारतीय पुरूषाें से YANTRIK 01/2019 BATCH में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 जुलार्इ 2018 से 01 अगस्त 2018 तक वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन सकते हैं।
Indian Coast Guard Recruitment 2018
भारतीय तट रक्षक बल ( Indian Coast Guard ) में रिक्त पदाें का विवरणः
यांत्रिक तकनीकी (मैकेनिकल) Yantrik Technical (Mechanical)
यंत्रिक तकनीकी (इलेक्ट्रिकल) Yantrik Technical (Electrical)
यंत्रिक तकनीकी (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार) Yantrik Technical (Electronics and Telecommunication)
वेतनमान ( Pay Allowances):
- 29,200 रूपए प्रतिमाह, इसके अलावा 6200 रूपए यांत्रिक वेतन व ड्यूटी / पोस्टिंग की जगह पर आधारित नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता आैर अन्य भत्तो का भुगतान किया जाएगा।
पदोन्नति ( Promotion ):
अच्छे प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रधान सहाराक अभियंता के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। Pradhan Sahayak Engineer के रूप में उम्मीदवार को 47,600 रूपए प्रतिमाह, इसके अलावा 6200 रूपए यांत्रिक वेतन व ड्यूटी / पोस्टिंग की जगह पर आधारित नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता आैर अन्य भत्तो का भुगतान किया जाएगा।
Indian Coast Guard YANTRIK 01/2019 BATCH के लिए शैक्षणिक योग्यताः
- मैट्रिकुलेशन या समकक्ष।
- 60% अकाें के साथ ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ( AICTE ) से अनुमोदित इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार (रेडियो / पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
आयु सीमाः 18 से 22 साल। ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें काे आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
Indian Coast Guard Bharti 2018 , चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट अाैर मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
भारतीय तट रक्षक बल यांत्रिक पदाें के लिए कैसे करें आवेदनः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 जुलार्इ 2018 से 01 अगस्त 2018 तक वेबसाइट http://bit.ly/2zD2AXJ के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन शुरूः 23 जुलार्इ 2018
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 01 अगस्त 2018
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिः 13 से 22 अगस्त 2018
परीक्षा की संभावित तिथिः अक्टूबर 2018
Indian Coast Guard Yantrik recruitment notification 2018:
भारतीय तट रक्षक बल ने यांत्रिक के पद रिक्त पदाें पर डिप्लोमा धारक अविवाहित भारतीय पुरूषाें से YANTRIK 01/2019 BATCH में भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2mfgXIh
0 comments:
Post a Comment