NRHM Punjab Medical Officers recruitment 2018: नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), पंजाब ने मेडिकल आॅफिसर के 513 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अब 24 जुलार्इ 2018 तक आवेदन कर 27 जुलार्इ 2018 को वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), पंजाब में रिक्त पदाें का विवरणः
मेडिकल आॅफिसर - 513 पद
विभागवार रिक्तियों का विवरणः
एनेस्थेसिया ( Anaesthesia ) - 60 पद
ईएनटी ( ENT ) - 14 पद
जनरल सर्जरी ( General Surgery ) - 64 पद
स्त्री रोग ( Gynaecology ) - 38 पद
मेडसिन ( Medicine ) - 69 पद
ओप्थाल्मोलॉजी ( Ophthalmology ) - 13 पद
आर्थोपेडिक्स ( Orthopaedics ) - 21 पद
पैथोलॉजी ( Pathology ) - 14 पद
पेडियाट्रिक्स ( Paediatrics ) - 121 पद
मनोचिकित्सा ( Psychiatry ) - 30 पद
रेडियोलॉजी ( Radiology ) - 46 पद
त्वचा और वी.डी ( Skin & V.D. ) - 12 पद
टीबी और छाती ( TB & Chest ) - 11 पद
वेतनमानः 15,600 - 39,100 + 5400 ग्रेड पे व अन्य भत्ते
NRHM Punjab में Medical officer के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए याेग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
- भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री के साथ M.B.B.S.।
पंजाब चिकित्सा परिषद या भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकृत।
NRHM punjab recruitment 2018, आयु सीमा:
18-37 साल
nrhm punjab jobs 2018, आवेदन प्रक्रियाः
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट http://bit.ly/2u9TIUh के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 24 जुलार्इ 2018, दोपहर 1.00 बजे तक कर सकते हैं।
NHM recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जुलार्इ 2018
साक्षात्कार की तिथिः 27 जुलार्इ 2018
वाॅक इन इंटरव्यू स्थलः
Auditorium , State Institute of Health & Family Welfare
Complex, Near Civil Hospital, Phase-VI, SAS Nagar, (Mohali)
Contact No. 0172-2266938
रिर्पोटिंग टाइमः सुबह 10.00 बजे
नोटः NRHM Punjab Medical Officers के पदाें पर साक्षात्कार के समय उम्मीदवार अपने सभी मूल दस्तावेज तथा उनकी स्वयं सत्यापित फोटो प्रति के साथ उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
NRHM Punjab Medical Officers recruitment 2018:
नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), पंजाब में मेडिकल आॅफिसर के 513 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ) का परिचयः
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य सरकारों को लचीला वित्त पोषण उपलब्ध कराकर ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य क्षेत्र को पुर्नजीवित करने का सरकार का स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में चार घटक शामिल हैं। जिनके नाम हैं- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, तृतीयक देखभाल कार्यक्रम और स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा के लिए मानव संसाधन।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ujDwiQ
0 comments:
Post a Comment