Naval Science and Technology Laboratory ( NSTL ), नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लेबोरेटरी ( NSTL ) ने अपरेंटिस के रिक्त 36 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। योग्य उम्मीदवार 21 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लेबोरेटरी ( NSTL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
• अपरेंटिस ( Apprentice ) : 36 पद
नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लेबोरेटरी ( NSTL ) में Apprentice के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:
• ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए: (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) में इंजीनियरिंग की डिग्री।
• टेक्निशियन अपरेंटिस के लिए: स्टेट कौंसिल या बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन से इंजीनियरिंग या टेक्नोलोजी में डिप्लोमा होनी चाहिए।
• ट्रेड अपरेंटिस के लिए: सम्बंधित ट्रेड फिटर, टर्नर और मशीनिस्ट आदि आईटीआई होनी चाहिए, साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
आयु सीमाः
14 से 18 वर्ष
आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज सकते हैं-डायरेक्टर, नेवल साइंस एंड टेक्नोलोजिकल लेबोरेटरी, विज्ञान नगर, गोपालपत्तनम पोस्ट, विशाखापत्तनम-पिन -530027. आवेदन की अंतिम तिथि इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर अर्थात 21 जुलाई 2018 तक है।
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर अर्थात 21 जुलाई 2018 तक
Naval Science and Technology Laboratory ( NSTL ) recruitment:
नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला ( NSTL ) में अपरेंटिस के रिक्त 36 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लेबोरेटरी ( NSTL ) का परिचयः
नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला ( NSTL ), विशाखापत्तनम की स्थापना 20 अगस्त 1969 को भारतीय नौसेना के लिए पूर्ण प्रमुख नौसेना प्रणालियों ( अंडरवाटर खान, टारपीडो, फायर कंट्रोल सिस्टम, हथियार लॉन्चर्स, लक्ष्य, डेकोइस इत्यादि ) के अनुसंधान और विकास के लिए की गई थी।एनएसटीएल की स्थापना पानी के नीचे हथियार और नौसेना के प्लेटफॉर्म के संबंधित सिस्टम और संरचनात्मक डिजाइन और विकास की दिशा में काम करने के लिए की गई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2J2hA0H
0 comments:
Post a Comment