Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में योग्यता मांगी दसवीं पास, आए Ph.D. वाले भी, अब हुआ ये बड़ा चेंज

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई थी। मगर बड़ी संख्या में पीएचडी, एमबीए, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, नर्सिंग छात्र, पोलिटेक्नीकल और बीएड छात्रों सहित इंजीनियरिंग छात्र भी इसमें शमिल हुए। सीतापुरा के एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा दीपक सैनी राजस्थान कॉलेज में परीक्षा देने आया। उसके साथ मोहन ने बताया कि एक बार नौकरी तो लग जाए। वहीं अलवर के थानागाजी की बीएससी पास सुशीला परीक्षा देने पहुंचीं।

शनिवार को दो पारियों में आयोजित परीक्षा में पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक थी। दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दूसरी पारी थी। केन्द्रों पर दूसरी पारी के परीक्षार्थी भी सुबह से जुट गए थे। सुबह की पारी के परीक्षार्थी बाहर आने लगे तो दूसरी पारी के परीक्षार्थी उनसे पेपर लेकर देखते रहे।

15 लाख आवेदन, 14.25 लाख प्रवेश पत्र
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 15 लाख आवेदन आए थे। इनमें शनिवार शाम तक 14.25 लाख आवेदकों ने ई-प्रवेश पत्र ले लिए थे। कुछ आवेदकों के नाम में गलती होने पर उसे दुरुस्त करवाने में जुटे थे। वहीं इन आवेदनों में बैंड और खिलाडिय़ों के लिए लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं था।

आज परीक्षा देने से पहले इसे पढक़र जाएं
क्या न लें
(1) शब्दिक सामग्री, कागज के टुकडे, ज्यामितीय डिब्बा (ज्योमेट्रीक बोक्स), प्लास्टिक की थैली, कैल्कुलेटर, स्केल, पैड लेखन, पैनड्राईव, रबर, लॉक टेबल सहित (2) अन्य संदिग्ध सामग्री साथ नहीं ले जाएं
(3) कोई भी संचार उपकरण जैसे- मोबाइल ब्लूटुथ, ईयरफोन, माईक्रो फोन, पेजर नहीं लाएं
(4) सभी गहने जैसे- अंगुठी, झुमका, नाक की बाली, चेन, हार सहित अन्य गहने व वस्तु पहनकर नहीं जाएं
(5) बटुआ, चश्मा, हैंड बैग, टोपी सहित अन्य साम्रगी नहीं ले जाएं
(6) कोई भी खाद्य पदार्थ खुला या बन्द, पानी की बोतल, धातु सामग्री साथ नहीं ले जाएं

क्या साथ लें
(1) प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट साथ ले जाएं
(2) पासपोर्ट साइज फोटो प्रवेश पत्र पर निर्धारित स्थान पर चस्पा कर साथ लाएं
(3) मूल पहचान-पत्र जो प्रवेश पत्र पर निर्देशित है, में से एक साथ लाएं।
(4) नीले व काले रंग के दो ट्रांसपेरेन्ट बॉल पेन जरूरी
(5) परीक्षा प्रारम्भ होने से आधा घंटे पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा, समय पर परीक्षा केन्द्र पहुंचे

क्या पहनकर जाएं
(1) हल्के कपड़े जैसे पतलून व सलवार, जिसमें बटन इत्यादि नहीं हो
(2) चप्पल व सेंडल (जूते पहन कर नहीं जाएं)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JoHMTn
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support