Rajasthan State Sports Council Recruitment 2018: राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद ने स्पोर्ट्स ऑफिसर और कोच ग्रेड-III के पदों पर भर्ती निकाली है। RSSC Recruitment 2018 के तहत Sports Officer के 15 और Coach Grade-III के 24 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आॅनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2018 है। ध्यान रहे हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासियों को दिया जाएगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में रहकर आवेदन कर सकते हैं।
RSSC Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स
पदों का विवरण
स्पोर्ट्स ऑफिसर, रिक्त पद : 15 (अनारक्षित- 09)
कोच ग्रेड-III, रिक्त पद : 24 (अनारक्षित- 06)
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 19 जुलाई 2018
आॅफिशियल वेबसाइट : http://bit.ly/2Le6rfv
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: उपरोक्त दोनों पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी किसी सीनियर नेशनल मेडलिस्ट/ओलम्पिक/वर्ल्ड कप/वर्ल्ड चैंपियनशिप/ एशियन गेम्स/ एशियन चैंपियनशिप में पार्टिशिपेट किया हुआ होना चाहिए। अथवा कोचिंग एनआईएस में डिप्लोमा/एम.पी.एड. होना अनिवार्य।
आयु सीमा: उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। ध्यान रहे आयु की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी/ओबीसी/एसओबीसी और महिला कैंडिडेट्स को 5 पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
वेतनमान: सैलेरी के बारे में अभी पर्याप्त जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि यह राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
आवेदन शुल्क: जनरल और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। वहीं राजस्थान के मूल निवासी ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की राशि 250 रुपए और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए रखी गई है।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रैक्टिल डेमोंस्ट्रेशन, शारीरिक मापदंड और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
- अभ्यर्थी सबसे पहले आॅफिशियल वेबसाइट http://bit.ly/2Le6rfv पर लॉगइन करें।
- इसके होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में फ्लैश हो रहे 'खेल अधिकारी एवं प्रशिक्षक ग्रेड- III की भर्ती हेतु विज्ञापन' लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया वेबपेज ओपन होगा, इस पर Title : खेल अधिकारी एवं प्रशिक्षक ग्रेड- III की भर्ती हेतु विज्ञापन लिंक के आगे डाउनलोड ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे अच्छी तरह पढ़कर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2L1132p
0 comments:
Post a Comment