railway recruitment cell , west central railway द्वारा विभिन्न खेलों के लिए sportspersons की विज्ञप्ति निकाली है। इस भर्ती के द्वारा sportspersons के कुल 21 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आॅफलाइन मोड में आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2018 है।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
पद का नाम: Sportspersons
रिक्त पदों की कुल संख्या: 21
पदों का विवरण
वेटलिफ्टिंग: 04 पद
बैडमिंटन: 03 पद
क्रिकेट: 04 पद
हॉकी: 04 पद
रेसलिंग: 04 पद
बॉस्केटबॉल: 02 पद
Sportspersons के पद के लिए वेतनमान: अलग-अलग गेम्स के लिए चुने जाने वाले sportspersons का वेतन अलग—अलग होगा। वेतन संबंधित अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें।
Sportspersons के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: sportspersons के कुछ पदों के लिए अभ्यर्थी की एजुकेशन 12वीं और कुछ के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए।
Sportspersons के पद के लिए चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार का चयन वेस्ट सेंट्रल रेलवे, WCR मानदंडों या निर्णय द्वारा लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन: अभ्यर्थी अपनी एप्लिकेशन फॉर्म को निर्धारित प्रारूप में भरकर नीचे दिए पते पर 10 अगस्त, 2018 तक भेज दें।
आवेदन का पता
Railway Recruitment Cell, West Central Railway RB-IV/290, South Civil Lines, Station Road Jabalpur – 482001 (M.P.)
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 अगस्त, 2018
आॅफिशियल वेबसाइट: http://bit.ly/2L9y0K4
भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।
DU LLB Entrance Test Result 2018 हुआ जारी, बस क्लिक में यहां से करें डाउनलोड
दिल्ली यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ लॉ ने LLB entrance test 2018 का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है। इस प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले स्टडेंट्स डीयू की आॅफिशियल वेबसाइट lawfaculty.du.ac.in. पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें दिल्ली यूनिवर्सिटीने एलएलबी में एडमिशन के लिए बीते माह 18 जून को LLB entrance exam का आयोजन किया था। इस बार जारी हुई लिस्ट के अनुसार वीर प्रताप सिंह ने 396 में से 345 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LhLFLN
0 comments:
Post a Comment