SWR recruitment 2019 : साउथ वेस्ट रेलवे (South West Railways) ने जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट (junior clerk-cum-typist), स्टेशन मास्टर (Station Master) और गुड्स गार्ड (goods guard) सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 24 जून को शुरू हो गई है जो 15 जुलाई, 2019 तक चलेगी। रेलवे ने कुल 179 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा (online exam) में शामिल होना होगा। हालांकि, परीक्षा के लिए रेलवे ने तारीख तय नहीं की है।
SWR recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 179
-गुड्स गार्ड : 20
-स्टेशन मास्टर : 42
-जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट : 117
SWR recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शिक्षा : स्टेशन मास्टर और गुड्स गार्ड पदों के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए। जूनियर क्लर्क के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
उम्र सीमा : पद के लिए आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 42 साल रखी गई है। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 साल रखी गई है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 47 साल रखी गई है।
SWR recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट rrcchubli.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘click here to submit online applications’ लिंक पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा
-‘new registration’ लिंक पर क्लिक करें
-डिटेल्स एंटर करें, निर्देशों को पढऩे के बाद check I accept-box पर टिक करें और start registration पर क्लिक करें
-फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें
नोट : आवेदन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी
SWR recruitment 2019 : परीक्षा पैटर्न
परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और general awareness, arithmetic, general intelligence and reasoning सहित कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। सवालों को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट दिए जाएंगे। गलत उत्तर देने पर एक-तिहाई अंक काट लिया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2YfmyQg
0 comments:
Post a Comment