Central Armed Police Forces Vacancies : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces) में स्वीकृत 9 लाख 99 हजार 795 पदों में से 84 हजार पद खाली पड़े हैं। यह जानकारी सरकार ने दी है। सरकार का कहना है कि इन पदों को शीघ्र भरने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces) के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, भारत-तिब्बत पुलिस बल और असम राइफल्स आते हैं।
इसलिए खाली पड़े हैं पद
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि सेवानिवृत्ति, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और मृत्यु के कारण बलों में रिक्तियां पैदा होती हैं। जवाब में मंत्रालय ने आगे बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces) में पदों को भरने के लिए शीघ्र कदम उठाए जा रहे हैं, यह एक सतत प्रकिया है। वर्ष 2017 में कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने कांस्टेबल (general duty-GD) के 57 हजार 268 पद भरे गए थे। वहीं, 2018 में कांस्टेबल के 58 हजार 373 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। एसएससी ने इन पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Xxpafj
0 comments:
Post a Comment