rrb NTPC Admit Card 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (RRB) ने अगले हफ्ते RRB Non-Technical Popular Categories (NTPC) Recruitment Exam 2019 एडमिट कार्ड जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। जिन उम्मीदवारों ने RRB NTPC के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
RRB NTPC Exam 2019 : तारीखें
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, RRB NTPC जून-सितंबर, 2019 के बीच आयोजित हो सकती है।
RRB NTPC Admit Card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-RRBs की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर 'RRB NTPC 2019 admit card' link पर क्लिक करें
-अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और अन्य जानकारियां एंटर करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड
-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
RRB NTPC Admit Card 2019 : रिक्ति की डिटेल्स
कुल पद : 35 हजार 277
पद का नाम
Junior Clerks
Accounts Clerk Short Typist
Junior Time Keeper
Trainee Clerk
Ticket Clerk
Traffic Assistant
Goods Guards
RRB NTPC पे स्केल
सूचना सातवें वेतन आयोग के अनुसार जारी की जाएगी
चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया 1st Stage Computer Based Test (CBT), 2nd Stage Computer Based Test (CBT), Typing Skill Test/Computer Based Aptitude Test (as applicable) और दस्तावेज सत्यापन/मेडिकल जांच के आधार पर पूरी की जाएगी।
RRB NTPC CBT 1, CBT 2 : परीक्षा पैटर्न
-CBT 1 Examination 100 अंकों की होगी। इसमें से 40 अंक सामान्य जागरुकता (General Awareness), 30 अंक गणित और 30 अंक General Intelligence and Reasoning के होंगे
-CBT 2 Exam कुल 120 अंकों की होगी। इसमें से 50 अंक सामान्य जागरुकता (General Awareness), 35 अंक गणित और 35 अंक General Intelligence and Reasoningद के होंगे
-दोनों परीक्षा 90-90 मिनट की होगी
-गलत उत्तर देने पर अंक काटे जाएंगे
Qualifying marks : क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम 42 अंक हासिल करने होंगे। यह नियम सामान्य और आरिक्षत श्रेणी के उममीदवारों पर लागू होगा। अंकों को लेकर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
नोट : अंकों को लेकर और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Xm6E9o
0 comments:
Post a Comment