गुजरात लोक सेवा आयोग (Gujarat Public Service Commission) (जीपीएससी) (GPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुलिस निरीक्षक मुख्य परीक्षा (Police Inspector main examination) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग प्रदेशभर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पुलिस इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 और 9 फरवरी, 2020 को आयोजित करेगा।
GPSC Police Inspector Main Examination 2020 : ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर call letter/form tab पर जाएं और फिर 'Main exam call letter' लिंक पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर नया पेज डिस्पले हो जाएगा, जॉब का चयन करें
-क्रेडेंशियल्स डालकर लॉग इन करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड
-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
GPSC Police Inspector Main Examination 2020 admit card को सीधे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RCcPCK
0 comments:
Post a Comment