NIT Rourkela Recruitment 2020: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) राउरकेला ने तकनीकी सहायक, अधीक्षक, वरिष्ठ सहायक, जूनियर सहायक और तकनीशियन सहित विभिन्न पदों के लिए 50 रिक्तियां निकाली है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रिक्तियों का विवरण
कुल पद – 50 पद
तकनीकी सहायक – 07 पद
अधीक्षक – 02 पद
वरिष्ठ सहायक – 10 पद
जूनियर सहायक – 20 पद
तकनीशियन – 11 पद
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 13 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 12 फरवरी 2020
शैक्षिक योग्यता
तकनीकी सहायक के लिए – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रासंगिक विषय में प्रथम श्रेणी या ग्रेड में बीई / बीटेक / एमसीए या समकक्ष या प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या प्रथम श्रेणी में विज्ञान में स्नातक
अधीक्षक के लिए – प्रथम श्रेणी में स्नातक या 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + कंप्यूटर ज्ञान
वरिष्ठ सहायक, जूनियर सहायक के लिए – 10+2 कक्षा उत्तीर्ण + टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट
तकनीशियन के लिए – 12वीं कक्षा विज्ञान विषय में 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण या 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा + आईटीआई या डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
आयु सीमा:
12 फरवरी 2020 के अनुसार आयु सीमा की गणना की जाएगी।
तकनीकी सहायक, अधीक्षक के लिए – 30 वर्ष
वरिष्ठ सहायक के लिए – 33 वर्ष
जूनियर सहायक, तकनीशियन के लिए – 27 वर्ष
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतनमान
तकनीकी सहायक, अधीक्षक – पे लेवल 06 (₹35400 - 112400)
वरिष्ठ सहायक – पे लेवल 04 (₹25500 - 81100)
जूनियर सहायक, तकनीशियन के लिए – पे लेवल 03 (₹21700 - 69100)
परीक्षा शुल्क :
अनारक्षित (ईडब्ल्यूएस सहित) और ओबीसी वर्ग के पुरुष आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क- 500 / - रुपये मात्र
एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों द्वारा कोई शुल्क देय नहीं है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन, लिखित परीक्षा और /या साक्षात्कार के आधार चयन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन को ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से या नीचे दिए गए के लिंक के थ्रो ऑनलाइन मोड़ में अप्लाई किया जाना है. अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/385cw8S
0 comments:
Post a Comment