AIIMS Recruitment 2021 : हेल्थ सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के एक अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में अलग-अलग विभागों के विभिन्न पदों अर्जेंट वैकेंसी निकाली है। खास बात यह है कि इन पदों पर केवल साक्षात्कार के जरिए सेलेक्शन्स किए जाएंगे। एम्स इन पदों पर केवल 8 से 10 दिनों तक आवेदन स्वीकार करेगा। उसके बाद साक्षात्कार के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा। इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार डिटेल जानकारी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu या aiimsexams.ac.in से हासिल कर सकते हैं।
Read More : Indian Army postponed Exam: भारतीय सेना की नॉर्थ-ईस्ट के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट स्थगित
आवश्यक योग्यता
एम्स दिल्ली में निकली भर्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों के पास पदों के मुताबिक एमसीआई या स्टेट मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त एमबीबीएस की डिग्री, पीजी डिग्री या पास सर्टिफिकेट, एमडी, एमएस, डीएलबी, एमएचए, पीएचडी व अन्य संबंधित सर्टिफिकेट्स होना जरूरी है। उम्मीदवाद इसकी पूरी डीटेल्स एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu या aiimsexams.ac.in से डाउनलोड कर हासिल कर सकते हैं।
Read More: Sarkari Naukri: रिम्स में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती की अंतिम तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई
कैसे करें आवेदन
एम्स में निकली भर्तियों के लिए आवेदन पत्र योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu या aiimsexams.ac.in से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरकर ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार, एकेडेमिक सेक्शन एम्स, नई दिल्ली के पते पर जमा करा सकते हैं। आवेदन पत्र 27 अप्रैल 2021 तक पहुंच जाना चाहिए। सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लिए जा सकते हैं। इंटरव्यू की संभावित तारीख 28 अप्रैल 2021 दोपहर 2 बजे से है।
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन के लिए आखिरी तिथि 27 अप्रैल, 2021।
साक्षात्कार की संभावित तारीख 28 अप्रैल 2021 दोपहर 2 बजे।
Read More : Government jobs: बीईसीआईएल में सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
कुल पद - 180
एनेस्थेसियोलॉजी पेन मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर - 20 पद, ऑन्को एनेस्थेसियोलॉजी - 12 पद, पैलिटिव मेडिसिन - 08 पद, कार्डियक एनेस्थेसियोलॉजी - 06 पद, न्यूरो एनेस्थेसियोलॉजी - 10 पद, रेडियो डायग्नोसिस - 02 पद, कार्डियोवैस्कुलर रेडियोलॉजी एंड एंडोवैस्कुलर इंटरवेंशंस - 05 पद, न्यूरोइमेजिंग एंड इंटरवेंशनल न्यूरो रेडियोलॉजी - 04 पद, क्रिटिकल एंड इंटेंसिव केयर - 05 पद, रेडियोथेरेपी - 01 पद, मेडिकल ऑन्कोलॉजी -01 पद, मेडिसिन - 05 पद, इमर्जेंसी मेडिसिन - 06 पद, मेडिसिन ट्रॉमा - 11 पद, रियूमेटोलॉजी - 01 पद, न्यूरो सर्जरी - 22 पद, पेडियाट्रिक सर्जरी - 01 पद, फॉरेंसिक मेडिसिन - 02 पद, लैबोरेटर ऑन्कोलॉजी - 02 पद, लैब मेडिसिन - 03 पद, माइक्रोबायोलॉजी - 01 पद, कार्डियोलॉजी - 02 पद, कार्डियक थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी - 03 पद, सर्जरी - 04 पद, सर्जरी ट्रॉमा - 18 पद, प्लास्टिक सर्जरी एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी - 07 पद, एनाटॉमी - 01 पद, बायोफीजिक्स - 02 पद, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन - 11 पद, बायोकेमिस्ट्री - 01 पद, क्लिनिकल हीमैटोलॉजोटी - 01 पद और फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन - 01 पद।
Read More : RPSC RAS Interview Schedule 2021 Postponed : कोरोना के चलते आरएएस इंटरव्यू स्थगित, डिटेल्स यहां से करें चेक
Web Title: Govt Jobs AIIMS Recruitment 2021 Urgent Hiring
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3enEAsX
0 comments:
Post a Comment