Gujarat GDS 2021 Results declared: भारतीय डाक सेवा विभाग ( Indian Postal Service Department ) ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2021 गुजरात सर्किल ( Gujarat circle ) का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 1816 लोगों को चयनित घोषित किया गया है। जबकि 10 लोगों का परिणाम संबंधित प्राधिकार के आदेश पर रोक लिया गया है। ग्रामीण डाक सेवक 2021 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार भारतीय डाक सेवा की आधिकारिक वेबसाइट appost.in. पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि गुजरात ग्रामीण डाक सेवक परीक्षा 2021 ( Gujarat Gramin Dak Sevak Examination 2021 ) 21 दिसंबर 2020 से 20 जनवरी 2021 के दौरान खाली 1826 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी।
Gujarat GDS 2021 Results: 10 उम्मीदवारों के रिजल्ट पर रोक
गुजरात जीडीएस के परिणाम के मुताबिक सभी उम्मीदवारों में से केवल 1816 उम्मीदवारों को अहमदाबाद शहर, बनासकांठा, गांधीनगर, महेसाणा, पाटन, साबरकांठा, अमरेली, भावनगर, गोंडल, जामनगर, जूनागढ़, कच्छए, पोरबंदर के लिए चुना गया है। राजकोट, सुरेंद्रनगर, आनंद, बारडोली, भरूच, खेड़ा, नवसारी, पंचमहल, आरएमएस डब्ल्यू डिवीजन, सूरत, वडोदरा पूर्व, वडोदरा पश्चिम, वलसाड के लिए चयनित घोषित किया गया है। 10 उम्मीदवारों का परिणाम सक्षम प्राधिकारी के आदेश पर रोका गया है। कुछ तकनीकी कारणों की वजह से उम्मीदवारों के परीक्षा परिणामा को होल्ड पर रखा गया है।
Read More: Indian Army postponed Exam: भारतीय सेना की नॉर्थ-ईस्ट के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट स्थगित
ऐसे करें डाउनलोड
Gujarat GDS 2021 Results declared: सबसे पहले परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in. पर जाएं। होम पेज खुलने के बाद गुजरात जीडीएस परिणाम 2021 वाले लिंक पर क्लिक करें। यहां पर क्लिक करते ही स्क्रिन पर परिणाम उभरकर सामने आ जाएगा। आप यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसकी एक प्रिंट कॉपी भी अपने पास रख लें।
Read More: Sarkari Naukri: रिम्स में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती की अंतिम तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई
Web Title: Gujarat Postal Circle GDS 2021 rRsults Declared Check List
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/32Mhk2x
0 comments:
Post a Comment