Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

BIS Recruitment 2021: साइंटिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, 25 जून तक करें अप्लाई

BIS Recruitment 2021: शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ( BIS ) नई दिल्ली ने साइंटिस्ट बी के 28 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक बीआईएस ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ये सभी पद अलग-अलग विषयों के लिए भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट https://bit.ly/3pq7T3i पर आवेदन कर सकते हैं। ध्या रखें आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 25 जून 2021 है।

पद और शैक्षणिक योग्यता

आवेदक का मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित विषय में पीजी होना जरूरी है। उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। ओबीसी,एससी, महिला, एसटी, दिव्यांगों को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Read More: RPSC RAS Interview 2018: आरएएस साक्षात्कार की तिथि तय, यहां से जानें नई तरीख

कैसे करें आवेदन

योग्य आवेदक सबसे पहले बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाएं। होमपेज खुलने पर सबसे नीचे की ओर व्हाट्स न्यू सेक्शन के व्यू ऑल लिंक पर क्लिक करें। इससे एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां मौजूद ‘रिकू्रटमेंट टू द पोस्ट ऑफ साइंटिस्ट-बी’ लिंक पर क्लिक करें। यहां हिंदी या इंग्लिश लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही पदों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। इसके बाद पिछले वेबपेज पर दिए क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। अब दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।

BIS Recruitment 2021

चयन प्रक्रिया

साइंटिस्ट बी पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सबसे पहले उन्हें लिखित परीक्षा में बुलाया जाएगा। मेरिट सूची में आने वाले योग्य युवाओं को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मेरिट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को साइंटिस्ट बी के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 05 जून 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 जून 2021

पदों का विवरण

सिविल इंजीनियरिंग 13 पद

इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग 02 पद

पर्यावरणीय इंजीनियरिंग 02 पद

रसायन विज्ञान 07 पद

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग 04 पद

Read More: JKSSB Recruitment 2021: विभिन्न विभागों में निकली सैकड़ों पदों पर भर्ती, @jkssb.nic.in से करें अप्लाई

Web Title: - BIS Recruitment 2021 For Scientist B Posts



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2SbZ68L
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support