GPSC Police Inspector Admit Card 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग ने पुलिस इंस्पेक्टर PET/PST एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने विज्ञापन संख्या 108 से 129/2019-20 के खिलाफ पुलिस निरीक्षक भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है वे अब अपना प्रवेश पत्र GPSC की आधिकारिक वेबसाइट @gpsc-ojas.gujarat.gov.in. पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। गुजरात लोक सेवा आयोग पुलिस निरीक्षक भर्ती 2021 के लिए PET/PST का आयोजन 14 से 18 जून 2021 तक आयोजित होने वाली है। इसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
Read More: AIIMS Jodhpur Recruitment 2021: जूनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें अप्लाई
GPSC Police Inspector Admit Card 2021 : ऐसे करें डाउनलोड
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले GPSC की आधिकारिक वेबसाइट @gpsc-ojas.gujarat.gov.in. पर जाएं। होमपेज पर फ्लैशिंग जीपीएससी पुलिस इंस्पेक्टर पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड२०२१ पर क्लिक करें। इसके बाद नौकरी का चयन करें, पुष्टिकरण संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें और ओके बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते हुए GPSC पुलिस इंस्पेक्टर PET/PST एडमिट कार्ड 2021 आपके स्क्रिन पर आ जाएगा। एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और इसकी एक प्रिंट कॉपी आगे के लिए अपने पास रख लें।
नर्सिंग सर्विसेज क्लास-I प्री की अंतिम कुंजी जारी
दूसरी तरफ गुजरात लोक सेवा आयोग ( GPSC ) ने व्याख्याता पद के लिए विज्ञापन के लिए प्रारंभिक अंतिम कुंजी जारी की है। गुजरात नर्सिंग सर्विसेज क्लास- I के लिए प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर उपलब्ध अंतिम कुंजी की जांच कर सकते हैं। गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने 06 अप्रैल 2021 को लेक्चरर (सीनियर स्केल), गुजरात नर्सिंग सर्विसेज पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लेक्चरर (सीनियर स्केल) पद के लिए अंतिम उत्तर कुंजी अपलोड की है।
Read More: RPSC Headmaster Recruitment 2021: हेडमास्टर के पदों पर भर्ती के लिए निकली भर्ती, यहां से करें अप्लाई
Web Title: GPSC Police Inspector Admit Card 2021 Released For PET/PST
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3g6tIl4
0 comments:
Post a Comment