RPSC Exam Date 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, सुपरिंटेंडेंट गार्डन, असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर और विधि रचनाकर सहित विभिन्न पदों के लिए आज परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन किया है वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं। फिलहाल, आरपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक प्रोफेसर, अधीक्षक उद्यान, सहायक परीक्षण अधिकारी और विधि रचनाकर सहित इन पदों के लिए विवरण परीक्षा तिथि अपलोड की है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 26 जून 2021 को विधि रचनाकार ( कानून और कानूनी मामलों के विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2021 का आयोजन करेगा। सहायक परीक्षण अधिकारी (लोक निर्माण विभाग) स्क्रीनिंग टेस्ट 27 जून 2021 को आयोजित किया जाएगा। जबकि अधीक्षक उद्यान (लोक निर्माण विभाग) स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए लिखित परीक्षा 28 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। आयोग 22 सितंबर से 04 अक्टूबर 2021 तक सहायक प्रोफेसर ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2020 आयोजित करेगा।
ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्हों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है और आयोग की चयन प्रक्रिया में शामिल हैं, वे ध्यान दें कि आरपीएससी उपरोक्त पदों के लिए डिटेल शेड्यूल जल्द जारी करेगा। फिलहाल, अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आरपीएससी परीक्षा तिथि 2021 का विवरण देख सकते हैं।
PSC Exam Date 2021: ऐसे करें डाउनलोड
आरपीएससी ( RPSC ) की ओर से विभिन्न पदों के लिए जारी एग्जाम डेट चेक करने के लिए उम्मीवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध न्यूज एंड इवेंट्स सेक्शन में जाएं। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सहायक प्रोफेसर, अधीक्षक उद्यान, सहायक परीक्षण अधिकारी और विधि रचनाकार पद के लिए परीक्षा तिथि के संबंध में लिंक प्रेस नोट पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगा। यहां से उम्मीदवार आरपीएससी परीक्षा तिथि 2021 का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही एक प्रिंट कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं।
Web Title: RPSC Exam Date 2021 Announced for different posts
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3xdvk2a
0 comments:
Post a Comment