UP Anganwadi Recruitment 2021: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यूपी सरकार की ओर से कई जिलों में आंगनबाड़ी के रिक्त पदों को भरने के लिए बंपर भर्तीया निकाली जा रही है। जिनके आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जारी की गई अधिसूचना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग कानपुर नगर, बांदा, चंदौली, गाजीपुर, बागपत, मुरादाबाद, रामपुर में स्थित आंगनबाड़ियों में कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की 53000 पदों पर भर्तियां की जानी है।
आवेदन करने की शहरों के मुताबिक अलग अलग अंतिम तिथि
जिले का नाम | पदों की संख्या | आवेदन करने की अंतिम तिथि |
बागपत जिले | 693पद, | अंतिम तिथि 1 जुलाई 2021 |
मुरादाबाद जिले | 1181 पद | अंतिम तिथि 28 जून 2021 |
कानपुर नगर में | 620 पद | अंतिम तिथि 30 जून 2021 |
गाजीपुर में | 122 पद | अंतिम तिथि 1 जुलाई 2021 |
रामपुर जिले | 876 पद | अंतिम तिथि 30 जून 2021 |
UP Anganwadi Recruitment 2021: शैक्षिक योग्यता
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगन कार्यकर्ता-उम्मीदवार को हाई स्कूल पास (12वीं पास) होना चाहिए.
हेल्पर - कक्षा 5वीं उत्तीर्ण
आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक / सीडीपीओ / डीपीओ: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक।
आयु सीमा:
21 से 45 वर्ष
UP Anganwadi Recruitment 2021: आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार 17 मई 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2RN6nM8
0 comments:
Post a Comment