Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Lok Sabha Recruitment 2021: लोकसभा में कंसल्टेंट समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Lok Sabha Recruitment 2021: लोकसभा सचिवालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है। देश की संसद में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट loksabha.nic.in पर जाकर वैकेंसी के संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस वैकेंसी के माध्यम से कंसल्टेंट, जूनियर व सीनियर कंटेंट राइटर और इवेंट मैनेजर सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी।


इन पदों पर होगी भर्तियां:—
— सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट): 1 पद
— सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट): 1 पद
— सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी): 1 पद
— जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी): 1 पद
— जूनियर कंटेंट राइटर (अंग्रेजी): 1 पद
— सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट): 5 पद
— मैनेजर (इवेंट्स): 1 पद


पात्रता :—
उपरोक्त किसी भी पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक लोगों के पास प्रासंगिक शैक्षणिक योग्यता और अनुभव होना चाहिए। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि, यानी 11 अक्टूबर तक उम्मीदवारों की आयु 22 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


वेतनमान:—
— सोशल मीडिया मार्केटिंग (वरिष्ठ सलाहकार) : 65,000 रुपए प्रति माह
— सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट) : 35,000 रुपए प्रति माह
— सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी) : 45,000 रुपए प्रति माह
— जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी) : 35,000 रुपए प्रति माह
— जूनियर कंटेंट राइटर (अंग्रेजी) : 35,000 रुपए प्रति माह
— सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) : 30,000 रुपए प्रति माह
— मैनेजर (इवेंट्स) : 50,000 रुपए प्रति माह

यह भी पढ़ें:— DSSSB Answer Key 2021 : DSSSB ने जारी की विभिन्न पदों की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे करें आवेदन :—
लोकसभा सचिवालय सलाहकार भर्ती 2021 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट loksabhadocs.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी लेने और सभी आवश्यक विवरण भरने और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ लोकसभा सचिवालय को भेजने की आवश्यकता है। लिफाफा इस पते पर भेजवाना होगा, प्रशासन शाखा- I, कमरा नंबर 619, लोकसभा सचिवालय, संसद भवन अनुबंध, नई दिल्ली - 110001


चयन प्रक्रिया:—
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को तुरंत शामिल होने के लिए कहा जाएगा। बाद में उन्हें अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:— Rajasthan Cooperative Bank Result 2021: कोऑपरेटिव बैंक में क्लर्क भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3kw3Yky
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support