CTU Recruitment 2023: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग बस कंडक्टर और हैवी बस ड्राइवर पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक साइट ctu.chdadmnrectt.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2023 तक अप्लाई कर दें। इसके अलावा एसबीआई की किसी भी शाखा में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2023 तक है। बस कंडक्टर और हैवी बस ड्राइवर पदों पर चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। आपको बता दें भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 177 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से बस कंडक्टर के कुल 131 पद और हैवी बस ड्राइवर के 46 पद शामिल हैं।
CTU Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया ?
इन पदों पर चयन प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन का एक पेपर होगा। चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
CTU Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क ?
चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग बस कंडक्टर और हैवी बस ड्राइवर पदों के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, ईएसएम, डीएसएम (सामान्य) कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, भूतपूर्व सैनिक, डीएसएम (अन्य श्रेणियां) और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें - एसएससी CGL, CHSL सहित अन्य कई भर्ती परीक्षाओं की डेट हुई जारी, यहां फुल डिटेल्स
CTU Recruitment 2023 के लिए कुल पदों की संख्या ?
भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 177 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से बस कंडक्टर के कुल 131 पद और हैवी बस ड्राइवर के 46 पद शामिल हैं।
CTU Recruitment 2023 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ?
1. सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट ctu.chdadmnrectt.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
4. इसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें।
यह भी पढ़ें - दिल्ली SCERT में 99 पदों पर भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3nAbi2k
0 comments:
Post a Comment