NWDA Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए जल शक्ति मंत्रालय में नौकरी पाने का अवसर है। आपको जानकार ख़ुशी होगी की भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के अधीन राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण (NWDA) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए 18 से 27 वर्ष की आयु के उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि कनिष्ठ लेखा अधिकारी पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आपको बता दें राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी ने जूनियर इंजीनियर, जूनियर अकाउंट ऑफिसर, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च, 2023 से शुरू हो गयी है और अंतिम तिथि 14 अप्रैल, 2023 है।
राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण (NWDA) भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल्स -
राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण ने 40 रिक्तियों को भरने के लिए वैकेंसी निकली है। जिनमें से 13 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल) के के लिए हैं। 1 पद जूनियर लेखा अधिकारी के लिए है, 6 पद ड्राफ्ट्समैन के लिए हैं। 7 पद अपर डिवीजन क्लर्क के लिए हैं, 9 पद स्टेनोग्राफर ग्रेड- II के और 4 पद लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए हैं।
राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण (NWDA) भर्ती 2023 आयु सीमा -
इन पदों पर आवेदन करने के लिए 18 से 27 वर्ष की आयु के उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, कनिष्ठ लेखा अधिकारी पद के लिए आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यह भी पढ़े - IGNOU JAT recruitment 2023: इग्नू में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, देखें डिटेल्स
राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण (NWDA) भर्ती 2023 आवेदन शुल्क -
जनरल/ओबीस/ईडब्ल्यूएस के लिए 890 रुपये जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 500 रूपये निर्धारित की गयी है।
राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण (NWDA) भर्ती 2023 NWDA परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती के लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगा। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्पों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे विषयों के प्रश्न होंगे। मुख्य परीक्षा प्रकृति में वर्णनात्मक होगी और इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी जैसे विषयों के प्रश्न शामिल होंगे।
यह भी पढ़े - BPSC Exam Calendar 2023: BPSC वार्षिक कैलेंडर जारी 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3FM0lkJ
0 comments:
Post a Comment