Haryana CET 2023: रोजगार की तलाश और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test) के लिए अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए जारी की गयी है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप C के कुल 31,529 पदों को भरा जायेगा। इन पदों के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप को बता दे की हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) विभिन्न ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 16 मार्च से 5 अप्रैल, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) CET के लिए पात्रता -
ग्रुप C के कुल 31529 के लिए उम्मीदवार किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते है इन पदों के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है। इसके अलावा आवेदन करने के लिए आवेदक की आवश्यक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष है। आवेदन करने के पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा, 10+2, डिप्लोमा, कोई भी डिग्री होनी चाहिए। कृपया विस्तृत और सम्पूर्ण जानकारी के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
यह भी पढ़ें- भारतीय स्टेट बैंक में जॉब पाने का सुनहरा अवसर कुल 868 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) CET के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
1. सबसे पहले उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
3. अब अपने आप को पंजीकृत करें और लॉग इन करें।
4. अब आपके लॉग इन करने के बाद, भर्ती अधिसूचना लिंक देखें।
5. विवरण दर्ज करें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
6. इसके बाद आवेदन शुल्क भुगतान करें।
7. भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।
यह भी पढ़ें- सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड में 163 पदों पर भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3ZY40U0
0 comments:
Post a Comment