Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

इस बैंंक में अधिकारी पदों के लिए निकली भर्ती, इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

Indian Bank Recruitment 2023 : इंडियन बैंक (Indian Posts) ने विशेषज्ञ अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 18 पदों को भरा जाएगा। इनमें से प्रोडेक्ट मैनेजर, टीम लीड और चार्टर्डट अकाउंटेंट के लिए क्रमश: 5, 7 और 6 पद हैं। आवेदन ऑफलाइन करने होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को अनुबंध के आधार पर रखा जाएगा।

पात्रता मापदंड
1 मई, 2023 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 25, जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े। सीए पद को छोड़कर अन्य पदों के लिए 3 से 5 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। बी.ई/बी.टेक/सीए/एम.टेक/एमबीए (मार्केटिंग एंड सेल्स) और/या एमसीए/एम.एससी आइटी डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में सभी कर सहित 1000 रुपए भरने होंगे।

29 मई तक करने होंगे आवेदन
अभ्यर्थी तय फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म को भरकर, सभी जरूरी दस्तावेज के साथ 29 मई तक इस पते पर भेज दें : Chief General Manager (CDO & CLO), Indian Bank Corporate Office, HRM Department, Recruitment Section 254-260, Avvai Shanmugam Salai, Royapettah, Chennai, Pin - 600 014. लिफाफे पर “Application for the post of ‘Name of the Post’ – Cash Management Vertical” भी लिखना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/43ds2wB
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support