UPSC NDA 2 Exam 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से नेशनल डिफेंस एकेडमी में एडमिशन के लिए UPSC NDA 2 एग्जाम के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एनडीए 2 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 17 मई 2023 से शुरू हो गई है। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। यूपीएससी की आधिकारिक नोटिस के मुताबिक सीडीएस 2 और एनडीए 2 के लिए अप्प्लिकतिओन करने की आखिरी तारीख 06 जून, 2023 तक है। एग्जाम 03 सितंबर 2023 को निर्धारित की गई है। बता दे यूपीएससी हर साल उन उम्मीदवारों के लिए सीडीएस एग्जाम आयोजित करता है जो भारतीय वायु सेना, भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं। लिखित एग्जाम के लिए क़्वालिफ़ाइड करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए एक साक्षात्कार दौर और एक चिकित्सा एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।
यूपीएससी की सीडीएस 2 /एनडीए 2 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सुधार विंडो 07 जून से 13 जून 2023 तक खुली रहेंगी। सीडीएस आईएमए और भारतीय नौसेना अकादमी के लिए एप्लीकेशन करने के लिए अनमैरिड कैंडिडेट उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई, 2000 से पहले और 1 जुलाई, 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। वायु सेना अकादमी के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आर्मी विंग में रुचि रखने वाले आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12/एचएससी या समकक्ष पास होना चाहिए। कृपया अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
यह भी पढ़ें- BSSC Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर के सैकड़ों पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1. यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा में ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2. वेबसाइट की फ्रंट पेज पर ही Online Application के लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद UPSC NDA 2 Exam 2023 Registration के लिंक पर जाना होगा।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3pRCDy5
0 comments:
Post a Comment