Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

खिलाडिय़ों को नौकरी दे रहा है रेलवे, 10 अगस्त है आवेदन की अंतिम तिथि

रेलवे भर्ती कक्ष, पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर क्षेत्र में खेल कोटा के माध्यम से खिलाडिय़ों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन मंगवाए हैं। पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2018 है। जो उम्मीदवार आवेदनक करने के इच्छुक हैं, उन्हें इस बात पर ध्यान देना होगा कि नियुक्ति के समय चयनित उम्मीदवारों को पांच साल की सेवा बांड भरनी होगी। आवेदन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in के जरिए ऑनलाइन भरे जाएंगे।

रिक्ति और पदों की संख्या
खेल कोटा के तहत रेलवे ने कुल 21 पद निकाले हैं।

-भारोत्तोलन : 4

-बैडमिंटन (पुरूष) : 3

-क्रिकेट (पुरूष) : 4

-हॉकी (पुरूष) : 4

-कुश्ती (पुरूष) : 4

-बास्केटबॉल (पुरूष) : 2

पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने 12वीं पास कर रखी हो या स्नातक की डिग्री हो।

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा आरक्षण
आधिकारिक अधिसूचना के तहत, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के उम्मीदवारों को आरक्षण नहीं मिलेगा। हालांकि, जो उम्मीदवार इन समुदाय से आते हैं, उन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की स्वयं प्रमाणित फोटोकॉपी अपलोड करनी होगी।

चयन प्रक्रिया
भारतीय रेलवे में चयनित होना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों का आकलन उनके खेल के अनुसार किया जाएगा। इसके बाद समिति द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा और फिट उम्मीदवारों को 60 अंकों में से अंक उनकी खेल उपलब्धियां, शैक्षणिक योग्यता, सामान्य ज्ञान आदि के आधार पर दिए जाएंगे।

उम्र सीमा
जो उम्मीदवार खिलाड़ी पद के तहत आवेदन करना चाहते हैं, 1 जनवरी, 2019 के अनुसार, उनकी न्यूनतम उम्र सीमा 18और अधिकत 25 साल होनी चाहिए। उम्र सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

पद के लिए वेतन
जो उम्मीदवार निम्नलिखित खेल परीक्षण में चुने जाएंगे, उन्हें इन वेतनों का भुगतान किया जाएगा :
-भारोत्तोलन के लिए (56/62 किलोग्राम) : 2400/2800 रुपए
-भारोत्तोलन के लिए (69/77 किलोग्राम) : 1900/2000 रुपए
-बैडमिंटन के लिए (पुरूष) : 1900/2000 रुपए
-क्रिकेट के लिए (पुरूष) : 1900/2000 रुपए
-हॉकी के लिए (पुरूष) : चयनित उम्मीदवारों को 1900/2000 रुपए की ग्रेड़ पे दी जाएगी।
- कुश्ती के लिए (पुरूष) (57/70 किलोग्राम) : चयनित उम्मीदवारों को 2400/2800 रुपए की ग्रेड़ पे दी जाएगी।
-कुश्ती के लिए (पुरूष) (74/86 किलोग्राम) : चयनित उम्मीदवारों को 1900/2000 रुपए की ग्रेड़ पे दी जाएगी।
-बास्केटबॉल के लिए (पुरूष) : चयनित उम्मीदवारों को 1900/200 रुपए की ग्रेड़ पे दी जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर जारी आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन कर लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Lo1i4s
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support