Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Sarkari naukri - सब इंस्पेक्टर के बंपर पदाें पर आवेदन शुरू, Apply Now

WBPSC Sub Inspector of Schools recruitment , लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल ( PSC WB ) ने स्कूल सब इंस्पेक्टर के 338 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 अगस्त 2018 तक http://pscwbapplication.in/ के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WBPSC की विज्ञप्ति के अनुसार स्कूलों में सब-इंस्पेक्टर के पदाें पर भर्ती शिक्षा विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के अधीन वेस्ट बंगाल अधीनस्थ एजुकेशनल सर्विस के तहत की जाएगी। आवेदन अौर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल ( PSC WB ) में रिक्त पदाें का विवरणः
स्कूल सब इंस्पेक्टर - Sub Inspector School - 338 पद

वेतनमानः 9,000 - 40,500 रूपए प्रतिमाह, ग्रेड पे . 4,700/-

Public Service Commission, West Bengal Sub Inspector पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक याेग्यताः
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सैंकड क्लास हानर्स या सैंकड क्लास मास्टर डिग्री या समकक्ष। या
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टीचिंग या एजूकेशन में बैचलर डिग्री।
- बंगाली आैर नेपाली भाषा पर अच्छी पकड ( बोलना आैर लिखना )

वांछनीय- स्कूल में टीचिंग का अनुभव।
याेग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

 

आयु सीमाः 36 साल अधिकतम

PSC WB Sub Inspector of Schools recruitment के लिए आवेदन शुल्कः 160 रूपए।

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रकि्रया के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

 

WBPSC recruitment 2018 के लिए कैसे करें आवेदनः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 जुलार्इ 2018 से 06 अगस्त 2018 तक http://pscwbapplication.in/ के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

WBPSC recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन शुरूः 17 जुलार्इ 2018
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 06 अगस्त 2018

 

PSC WB Sub Inspector of Schools recruitment:

लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल ( PSC WB ) में स्कूल सब इंस्पेक्टर के 338 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2mkagom
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support