Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी, सैलेरी 1.77 लाख रुपए

Delhi Judicial Service Exam 2019 : दिल्ली हाई कोर्ट (High Court of Delhi) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिल्ली न्यायिक सेवा (Delhi Judicial Service) में 45 पदों (43 मौजूदा रिक्तियों और 2 प्रत्याशित रिक्तियों) के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त्र 2019 से शुरू हो गई है, जो 2 सितंबर (रात 10 बजे) तक चलेगी। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर तय फॉर्मेट में इन पदों के लिए अप्लाई करें।

Delhi Judicial Service Exam 2019 : तारीखें
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली न्यायिक सेवा 2019 प्रारंभिक परीक्षा (Delhi Judicial Service 2019 preliminary exam) 22 सिंतबर को आयोजित होगी।

Delhi Judicial Service Exam 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 45

पदवार बंटवारा
-सामान्य : 6 पद

-अनुसूचित जाति : 12 पद

-अनुसूचित जनजाति : 27 पद

पात्रता मानदंड
इस परीक्षा में वे उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जो : भारत के नागरिक हों, भारत में रहते हुए वकालत कर रहा हो या Advocates Act, 1961 के तहत वकालत करने की इजाजत हो और 1 जनवरी के अनुसार, 32 साल से कम उम्र नहीं हो।

Delhi Judicial Service exam 2019 notification : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'Public Notice' click on 'Job Opening' लिंक पर क्लिक करें

-'Advertisement for Delhi Judicial Service Examination - 2019' पर क्लिक करें

-सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें

-आवेदन फॉर्म भरें

-आवेदन फीस भरने के बाद सबमिट टैब पर क्लिक करें

-डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें

Delhi Judicial Service exam 2019 : फीस
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 1000 रुपए अदा करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों से फीस के रूप में लिए जाएंगे। फीस इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के जरिए भरी जाएगी।

Delhi Judicial Service Exam 2019 : पे स्केल
चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 56 हजार 100 से 1 लाख 77 हजार 500 रुपए मिलेंगे।

इन तारीखों का रखें ध्यान
-आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 2 अगस्त

-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 22 सितंबर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2OEsT7G
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support