Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

डीआरडीओ में निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

DRDO Recruitment 2019 : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation) के भर्ती और मूल्यांकन केंद्र (Recruitment and Assessment Centres) (RAC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर साइंस में स्नातकोत्तर और इंजीनिय में स्नातक उम्मीदवारों से 290 पदों के लिए ऑनलाइन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं, वे भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, वे हैं साइंटिस्ट बी (ओबीसी/एससी/एसटी के बैकलॉग रिक्तियों सहित), विज्ञान और प्रौद्योगिी विभाग (Department of Science and Technology) में साइंटिस्ट बी, वैमानिकी विकास एजेंसी (Aeronautical Development Agency) में साइंटिस्ट/इंजीनियर बी और Gallium Arsenide Enabling Technology Centre में कार्यकारी इंजीनियर। ऑनलाइन फॉर्म अभी जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि फॉर्म 10 अगस्त को जारी हो सकते हैं।

DRDO Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 290

पद का नाम

Electronics & Comm. Engineering : 78
Mechanical Engineering : 59
Computer Science & Engineering : 46
Based on GATE 2017/2018/2019
Chemical Engineering : 4
Chemistry : 5
Physics : 3
Electrical Engineering : 12
Aeronautical Engineering : 14
Mathematics : 3
Metallurgy : 12
Material Science : 1
Civil Engineering : 8
Geology : 01
Instrumentation Engineering : 1
Textile Engineering : 1
Production/ Industrial Production Engineering : 1
Food Science : 1

 

DRDO Recruitment 2019 : शैक्षिक योग्यता
विभिन्न पदों के लिए क्या क्या शैक्षिक योग्यता मांगी गई है, इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

 

नोटिफिकेशन : http://bit.ly/2MBwPDf

ऐसे करें अप्लाई
रोजगार समाचार पत्र में भर्ती विभापन के प्रकाशन के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। अखबार प्रकाशन की अपेक्षित तारीख 10 अगस्त, 2019 है।

इन दस्तावेज को करना होगा अपलोड
-जन्म तिथ्रि को लेकर स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र, अंकतालिकाएं, जाति, श्वङ्खस् स्टेटस, पूर्व सैनिक, रोजगार आदि से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। प्रत्येक अटैचमेंट 500 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए और प्रिंट आउट ले ते वक्त पठनीय होना चाहिए।

आवेदन फीस
सामान्य (अनआरक्षित), EWS और ओबीसी पुरूष उम्मीदवाारों को non refundable और non-transferable 100 रुपए आवेदन फीस के रूप में ऑनलाइन अदा करने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।

आवेदन करने की आखिरी तारीख
रोजगार समाचार पत्र में विज्ञावन छपने के बाद उम्मीदवार 21 दिनों (शाम 5 बजे) के अंदर इन पदो के लिए अप्लाई कर सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Ken7oY
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support