Sarkari Naukri: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकाली है। दसवीं से ऊपरी योग्यता वाले युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में जीडीएस के लिए निकाली गई है। भर्ती की अधिसूचना इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक की बात करें तो, आवेदक का 10 वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है। ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए दसवीं में गणित और अंग्रेजी विषय का होना भी जरुरी है। उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान होना चाहिए और कम से कम 10 वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए।
India Post Recruitment 2019 Notification के लिए यहां क्लिक करें
ग्रामीण डाक सेवक पदों के 5476 रिक्त पदों को भरने के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। योग्य उम्मीदवार, 21 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर,और ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदों को भरा जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2019 से शुरू हो चुकी है। कुल 5476 रिक्तियों में आंध्र प्रदेश के 2707 पद शामिल है। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 1799 पदों को भरा जाएगा। तेलंगाना के लिए 970 पदों पर भर्ती की जाएगी। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। आवेदक को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रूपए का भुगतान करना होगा। आरक्षित वर्ग और भूतपूर्व सैनिकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/35FQn0j
0 comments:
Post a Comment