SSC CGL 2019 Notification : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2019 टियर-1 परीक्षा (Combined Graduate Level Examination (CGL) 2019 tier-I exam) के लिए 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी करेगा। आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर, 2019 तक जारी रहेगी जिसके बाद कोई आवेदन प्रक्रिया स्वीकार नहीं की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भारत सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 से 11 मार्च, 2020 को आयोजित की जाएगी। एसएससी सीजीएल के लिए हर साल औसतन 20-30 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं। पिछले साल, परीक्षा के लिए कुल 25 लाख 97 हजार उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से केवल 8.37 लाख उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे।
SSC CGL 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : साल 2018 से SSC CGL के लिए आवेदन करने की उम्र सीमा घटाकर 18 साल कर दी गई है। पहले आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 20 साल थी। परिवर्तन इस साल भी लागू होने की उम्मीद है। हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी होने के बाद पात्रता को मंजूरी दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : पिछले रुझानों के आधार पर, जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया है, वे आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
SSC CGL 2019 : परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा और गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काट लिया जाएगा। जो उम्मीदवार tier I exam में सफल होंगे, उन्हें tier-II, tier-III और skill test में शामिल होना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
SSC CGL 2019 : सैलेरी
जो उम्मीदवार सभी स्तर की परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें सरकार के विभिन्न विभाग और संगठन में ग्रुप बी और सी लेवल पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। ग्रुप बी में चयनित उम्मीदवारों को पे बैंड 9 हजार 300 से 34 हजार 800 रुपए में रखा जाएगा, जबकि ग्रुप सी वालों को 5 हजार 200 से 20 हजार 200 रुपए के पे बैंड में रखा जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/31AMkiP
0 comments:
Post a Comment