Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Gov jobs 2021: कंसल्टेंट समेत कई पदों पर आवेदन का मौका, यहां पढ़े पूरी डिटेल

Gov jobs 2021: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च (ICMR NIMR Recruitment 2021) ने कंसल्टेंट, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और अन्य के पदों को लेकर आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 23 अप्रैल 2021 को या उससे पहले तय प्रारूप में अपना आवेदन भेज सकते हैं।

Read More: Sarkari Naukri 2021: एफसीआई ने लेक्चरर और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, जल्द करें अप्लाई

इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास (माइक्रोबायोलॉजी/कम्यूनिटी मेडिसिन) में MBBS/M.D के साथ संक्रामक/ वेक्टर जनित रोगों में / जैव सांख्यिकी का अनुभव हो या एमएससी, एमएससी बायोटेक, एमटेक प्रथम श्रेणी में होना जरूरी है। अधिसूचना में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप इन सरकारी नौकरियों पर आवेदन करें। ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट https://nimr.org.in/notifications/vacancies पर जाकर अधिसूचना को जांच सकते हैं।

Read More: Government jobs 2021 : आरडीपीआर में यंग प्रोफेशनल्स के लिए निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

ICMR NIMR नौकरियां 2021 अधिसूचना के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 अप्रैल 2021

ICMR NIMR नौकरियां 2021: रिक्त पदों का विवरण:

सलाहकार: वैज्ञानिक (चिकित्सा / गैर-चिकित्सा) (Consultant: Scientific : Medical/ Non-Medical)-07
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट: (बायो-स्टेटिस्टिशियन / डेटा साइंटिस्ट) (Project Scientist :Bio-Statistician/Data Scientist) -01
सलाहकार: क्लिनिकल रिसर्च मैनेजर (सीआरएम), Consultant - Clinical Research Manager (CRM) -01

Read More: Government jobs 2021: फिजिशियन और एनेस्थेटिस्ट सहित जीडीएमओ के लिए निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के लिए यहां करें अप्लाई

शैक्षिक योग्यता:

सलाहकार- वैज्ञानिक (चिकित्सा / गैर-चिकित्सा) Consultant: Scientific (Medical/ Non-Medical): संक्रामक/ वेक्टर-जनित बीमारियों या मान्यता प्राप्त संस्थान से (माइक्रोबायोलॉजी/पब्लिक हेल्थ/ लाइफ साइसेस) में पीएचडी किया हो।

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (बायो-स्टेटिस्टिशियन / डेटा साइंटिस्ट) Project Scientist (Bio-Statistician/Data Scientist): मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 वर्ष के अनुभव के साथ प्रथम श्रेणी में एमटेक बायोटेक या एमएससी (डाटा साइंटिस्ट/कंप्यूटर साइंस)। इसके साथ पीएचडी (सांख्यिकी/जैव सांख्यिकी/कंप्यूटर विज्ञान) के साथ।

सलाहकार Consultant - Clinical Research Manager (CRM)- क्लिनिकल रिसर्च मैनेजर (सीआरएम),एमबीबीएस या एमडी इन फार्माकोलॉजी/ मेडिसिन/ पेडियाट्रिक्स और मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल फार्माकोलॉजी/ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी / लाइफ साइंसेज या पीएचडी। ICH-GCP प्रशिक्षण। पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए अधिसूचना लिंक की जांच करें।

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र अपडेटेड बायोडाटा के साथ संपर्क/मोबाइल नंबर और एक पासपोर्ट साइज फोटो 23 अप्रैल 2021 से पहले nimriddo@gmail.com पर ईमेल द्वारा भेज सकते हैं।

Web Title: Gov jobs 2021: ICMR NIMR Recruitment 2021 for Consultant other posts



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3a3gzWJ
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support