Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Sarkari Naukri 2021: SI नोटिफिकेशन में हुए दो बड़े बदलाव, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती को लेकर खास बदलाव किए है। ऐसे उम्मीदवारों जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया है उनके लिए यह खास जानकारी है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 9534 पदों पर एसआई भर्ती के नोटिफिकेशन में दो बदलाव किए हैं। जिसकी जानकारी यूपीपीआरपीबी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की है। जिसके मुताबिक इस भर्ती के लिए अब वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिसका जन्म 02 जुलाई 1993 से पहले और 01 जुलाई 2000 के बाद ना हुआ हो।

यूपीपीआरपीबी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि उम्मीदवार अब ऊपर दिए गए बदलावों को ध्यान में रखते हुए ही आवेदन करें। नोटिफिकेशन की अन्य सभी बातें पहले जैसी ही रहेंगी।

up_police_si_bharti.jpg

जबकि इसके पहले जो नियम बनाए गए थे उसके मुताबिक यह कहा गया था कि इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिसका जन्म 01 जुलाई 1993 से पहले और 01 जुलाई 2000 के बाद न हुआ हो। इसके अलावा उम्मीदवार की वैवाहिक स्थिति संबंधी नियमों को भी स्पष्ट किया गया है।

Click Here For Check Official Notification

रिक्तियों का विवरण

कुल पदों की संख्या - 9534 पद

नागरिक पुलिस में 9027 पद

प्लाटून कमांडर पीएसी - 484 पद

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी - 23 पद

पदों का वर्गीकरण (नागरिक पुलिस)

अनारक्षित - 3613 पद

ईडब्ल्यूएस - 902 पद

ओबीसी - 2437 पद

एससी - 1895

एससी एसटी – 180

23 पद पदों का वर्गीकरण (नागरिक पुलिस)

अनारक्षित - 3613 पद

ईडब्ल्यूएस - 902 पद

ओबीसी - 2437 पद

एससी - 1895

एससी एसटी – 180

योग्यता

नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए - साइंस साइड में ग्रेजुएट।

आयु सीमा -

21 से 28 वर्ष। यानी की अब बदले गए नियमानुसार उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ। उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

उप निरीक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3uzQN4g
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support