SAIL IISCO Admit Card 2021 : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने विभिन्न पदों लिए होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने सेल इस्को भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे सभी SAIL .co.in या https://bit.ly/2BekLBE पर विभिन्न पदों के लिए ओसीटी ट्रेनी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद ऑनलाइन मोड के माध्यम से सेल एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
29 अक्टूबर को होगी परीक्षा
सेल इस्को परीक्षा 29 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उन्हें एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेना होगा और निर्धारित तिथि और समय पर एडमिट कार्ड पर बताए गए स्थान पर उपस्थित होना होगा। सेल इस्को एडमिट कार्ड लिंक नीचे दिया गया है। उम्मीदवार निर्धारित लिंक के माध्यम से आईआईएससीओ स्टील प्लांट प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Read More:— Central University of Rajasthan Recruitment: विभिन्न फैकल्टी पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
सेल इस्को एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक:—
https://ibpsonline.ibps.in/sailispoct21/cloea_oct21/login.php?appid=beff1716e6e22d2518516536d703f676
Read More:— IBPS Clerk Recruitment 2021: क्लर्क के लिए 7 हजार से ज्यादा वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
ऐसे डाउनलोड करें सेल इस्को एडमिट कार्ड 2021
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bit.ly/3n0MgFT पर जाएं।
— होमपेज पर दिए गए 'करियर' टैब पर क्लिक करें
— यह आपको एक नए पेज रीडायरेक्ट करेगा।
— इसके बाद अब एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
— इस पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
— सेल इस्को स्टील प्लांट प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
Read More:— FCI Recruit Watchmen : FCI में निकली चौकीदारों की नौकरी, 8वीं पास करें आवेदन
Read More:— Allahabad University: शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जल्दी करें अप्लाई
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3prEKXx
0 comments:
Post a Comment