आंध्रप्रदेश महेश बैंक भर्ती 2017 - परिवीक्षक अधकारी के पद हेतु आवेदन करे |
आंध्रप्रदेश महेश सहकारी बैंक लिमिटेड के द्वारा एक अधिसूचना प्रकाशित की गयी है | जिसमे योग्य अभ्यर्थियों के परिवीक्षक अधकारी के पद पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए है |
विस्तृत विवरण निम्न प्रकार हैं -
पद का नाम - परीवीक्षक अधिकारी
आयु सीमा - 28 वर्ष या इससे कम( 01-04-1989 के बाद व 31-03-1999 के पूर्व,दोनों दिनांक शामिल करते हुए)
शैक्षणिक योग्यता - स्नातक किसी भी परिचित विश्वविद्यालय द्वारा ( न्यूनतम 50% अंक) , मान्य कंप्यूटर कोर्स जैसे:O' level,CCC
चयन प्रक्रिया - अभियार्थियो का चयन ऑनलाइन एग्जाम व इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा
आवेदन शुल्क - 600 रूपये ऑनलाइन भुगतान (debit card/credit card / net banking / mobile wallet.) द्वारा
योग्य अभियार्थी 05/05/2017 से 15/05/2017 तक आवेदन कर सकते है
आवेदन हेतु क्लिक करे -
0 comments:
Post a Comment