जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ((JKPC)भर्ती 2017 - 371 मेडिकल ऑफिसर पद हेतु ऑनलाइन आवेदन करे
जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा प्रकाशित अधिसूचना के अंतगर्त जम्मू कश्मीर राज्य के स्थायी नागरिको में से 371 योग्य अभियार्थियो का मेडिकल ऑफिसर पद पर स्वास्थ्य एवं मेडिकल विभाग में नियुक्तिकरण किया जाना है| योग्य अभियार्थी 31/05/2017 तक आवेदन कर सकते है|
विस्तृत विवरण निम्न प्रकार है|
पद का नाम - मेडिकल ऑफिसर
कुल पदों की संख्या - 371 पद
आयु सीमा - अभियार्थियो की आयु 18 से 40 वर्ष (सरकारी कर्मचारी)/18 से 42 वर्ष (दिव्यांग) आवयशक है|
शैक्षणिक योग्यता - अभियार्थियो के पास आवेदन हेतु MBBS व् परिचित मेडिकल ग्रेजुएशन योग्यता आवयशक है|
चयन प्रक्रिया - अभियार्थियो का चयन लिखित परीक्षा व् इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा|
आवेदन शुल्क - अभियार्थियो द्वारा भुगतान रु 805/- (अनारक्षित), रु 405 /- (अनारक्षित) जम्मू एंड कश्मीर बैंक की शाखा में जमा करवाया जाना है|
योग्य अभियार्थी ऑनलाइन www.jkpsc.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है |
Apply online Click here
0 comments:
Post a Comment