स्टेशन वर्कशॉप EME भर्ती 2017- लोअर डिवीज़न क्लर्क,स्टेनोग्राफर, मल्टीटास्किंग स्टाफ पद हेतु आवेदन करे
स्टेशन वर्कशॉप EME द्वारा प्रकाशित अधिसूचना के अंतगर्त इलेक्ट्रॉनिक एवं मैकेनिकल इंजीनियर निगम में योग्य अभियार्थीयो का लोअर डिवीज़न क्लर्क,स्टेनोग्राफर व मल्टीटास्किंग स्टाफ पद पर चयन किया जाना है| योग्य अभियार्थी अधिसूचना प्रकाशन के 21 दिन के भीतर आवेदन कर सकते है|
विस्तृत विवरण निम्न प्रकार है|
कुल पदों की संख्या - 05 पद
पद का नाम -
- लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC)- 01 पद
- स्टेनोग्राफर - 01 पद
- मल्टीटास्किंग स्टाफ - 03 पद
आयु सीमा - अभियार्थियो की आयु 18 से 25 वर्ष (अनारक्षित), 18 से 30(अनुसूचित जाति )होनी चाहिये |
शैक्षणिक योग्यता - किसी परिचित यूनिवर्सिटी अथवा बोर्ड द्वारा 12th पास, इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 5 शब्द प्रति मिनट,हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट (पद 01) हेतु /किसी परिचित यूनिवर्सिटी अथवा बोर्ड द्वारा 12th पास(पद 02 हेतु), किसी परिचित यूनिवर्सिटी व बोर्ड द्वारा 10th पास (03 पद हेतु)|
चयन प्रक्रिया - अभियार्थियो का चयन टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा|
योग्य अभियार्थी पूर्व निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन ,योग्यता सर्टिफिकेट्स (फोटो कॉपी) , मार्कशीट्स, बर्थ सर्टिफिकेट आदि को आधिसुचना के जरी होने के 21 दिन के भीतर ,स्टेशन वर्कशॉप EME Pin-900462. C/o 56 APO पते पर भेज कर आवेदन कर सकते है|
अधिसूचना जरी होने की तिथि - 24/05/2017
0 comments:
Post a Comment