(RPF) भर्ती 2017- 18000 कांस्टेबल रिक्त पदों के लिये आवेदन करे|
रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (RPF) 18000 कांस्टेबल पदों के लिए (महिला व पुरुष दोनों ) के लिए एक अधिसूचना जारी करने वाला है| रेलवे (RPF) का औपचारिक अधिसूचना रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जायेगा| रेलवे जल्द ही योग्य अभियार्थियो का आवेदन मांग सकता है| ऑनलाइन आवेदन शीघ्र ही ऑफिसियल वेबसाइट पर भरना शुरू हो जायेंगे| यह उन प्रतियोगियों हेतु एक सुनहरा अवसर है जो रेलवे में अपना कैरिअर बनाना चाहते है|
रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (RPF) 18000 कांस्टेबल पदों के लिए (महिला व पुरुष दोनों ) के लिए एक अधिसूचना जारी करने वाला है| रेलवे (RPF) का औपचारिक अधिसूचना रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जायेगा| रेलवे जल्द ही योग्य अभियार्थियो का आवेदन मांग सकता है| ऑनलाइन आवेदन शीघ्र ही ऑफिसियल वेबसाइट पर भरना शुरू हो जायेंगे| यह उन प्रतियोगियों हेतु एक सुनहरा अवसर है जो रेलवे में अपना कैरिअर बनाना चाहते है|
(RPF) रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स रेलवे के लिए एक विशेष सिक्यूरिटी फाॅर्स है| जिसका कार्य रेलवे यात्रियों,रेलवे प्रॉपर्टी की रक्षा करना है| (RPF) कांस्टेबल भर्ती 2017 के द्वारा सिक्यूरिटी अपनी फाॅर्स को बढाकर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना चाहती है| रेलवे विभाग द्वारा केवल योग्य व सक्षम कर्मचारी ही चुने जायेंगे | अभियार्थियो का चयन लिखित परीक्षा व फिजिकल टेस्ट के द्वारा किया जायेगा|RPF रेलवे से जूरी तमाम जानकारियों के लिए हमारा ब्लॉग विजिट करते रहे|
0 comments:
Post a Comment