राजस्थान यूनिवर्सिटी भर्ती 2017
राजस्थान यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रकाशित अधिसूचना के अंतगर्त 217 योग्य अभियार्थियो का प्रोफेसर,असिस्टेंट प्रोफेसर,लाइब्रेरियन, असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर नियुक्तिकरण किया जाना है| योग्य अभियार्थी 24/05/2017 से 23/06/2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
विस्तृत विवरण निम्न प्रकार है|
पद का नाम व कुल संख्या-
- प्रोफेसर - 26 पद
- लाइब्रेरियन - 01 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर - 61 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर - 111 पद
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन - 06 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर - 08 पद (शारीरिक शिक्षा)
चयन प्रक्रिया - अभियार्थियो का चयन इन्तेरिवेव के आधार पर किया जायेगा|
आवेदन शुल्क - रु 1000/- सामान्य वर्ग हेतु व रु 500 अनुसूचित जाती व जनजाति हेतु |
आवेदन प्रक्रिया - योग्य अभियार्थी ऑनलाइन "www.uniraj.ac.in" वेबसाइट पर 24/05/2017 से 23/06/2017 तक आवेदन कर सकते है| आवेदन के पश्चात अभियार्थियो को सर्टिफिकेट,सत्यापित एजुकेशनल , एक्सपीरियंस लैटर आदि को 30/06/2017 के पूर्व रूम नं. 205 सरदार पटेल भवन, यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान को भेज सकते है|
0 comments:
Post a Comment