Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

TNPSC Recruitment 2017 – Apply Online for Tourist Officer Posts

तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन भर्ती 2017-  टूरिस्ट ऑफिसर पद हेतु ऑनलाइन आव्दन करे|
तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन के अंतगर्त  योग्य अभियार्थियो का टूरिस्ट ऑफिसर के पद पर चयन किया जाना है| योग्य अभियार्थी 08/06/2017 तक आवेदन कर सकते है|
विस्तृत विवरण निम्न प्रकार है|
पद का नाम - टूरिस्ट ऑफिसर
कुल पदों की संख्या - 05 पद
आयु सीमा - सभी योग्य अभियार्थियो की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होना अनिवार्य है|
शैक्षणिक योग्यता - ट्रेवल एंड टूरिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन या अन्य कोई टूरिज्म डिप्लोमा,कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स , व तमिल और इंग्लिश में निपुणता अनिवार्य है
चयन प्रक्रिया - अभियार्थियो का चयन लिखित परीक्षा, ऑरल टेस्ट, व इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा|
रजिस्ट्रेशन फीस - वह आवेदन करता रजिस्ट्रेशन द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम रु 50/- 01/03/2017 के पूर्व व वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम रु 150 /- 01/03/2017 के बाद हो चूका है| उन अभियार्थियो के लिए यह शुल्क मुक्त कर दिया है
परीक्षा शुल्क - अभियार्थियो द्वारा रु 200/- शुल्क नेट बैंकिंग,क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व् इंडियन बैंक में जमा करवाया जाना है|
योग्य अभियार्थी ऑनलाइन tnpsc.gov.in/ www.tnpscexams.net/ www.tnpscexams.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support