Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

MPPSC ने निकाली लाईब्रेरियन और स्पोर्ट्स आफिसर के 619 पदों पर भर्ती, करें आवेदन


मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। MPPSC, Indore ने लाईब्रेरियन और स्पोर्ट्स आफिसर के 619 पदों के लिए आवेदन मांगे है। इन पदों के लिए आवेदन का माध्यम आॅनलाइन रखा गया है, साथ ही अभ्यर्थी का चयन भी आॅनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 जून से शुरू हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकेंगे।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

पदों का विवरण:
लाइब्रेरियन, रिक्त पदः 308
स्पोर्ट्स ऑफिसर, रिक्त पद: 311
रिक्त पदों की कुल संख्या: 619
वेबसाइट: www.mppsc.nic.in

लाइब्रेरियन और स्पोर्ट्स ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता
लाइब्रेरियन के लिए शैक्षणिक योग्यताः इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट लाइब्रेरी साइंस/सूचना विज्ञान/ प्रल्लेख विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री 55 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हो। साथ ही उसे कंप्यूटर की नोलेज होना भी अनिवार्य है।
स्पोर्ट्स ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यताः स्पोर्ट्स ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास शारीरिक शिक्षा अथवा खेलकूद विज्ञान में 55 प्रतिशत अंक स्नातकोत्तर की डिग्री हो। साथ ही अभ्यर्थी अंतर-विश्वद/ अंतर महाविधालय प्रतियोगिताआें में राज्य अथवा राष्ट्रीय प्रतियोगिताआें में प्रतिनिधित्व किया हो।
वेतनमान: चयनित उम्मीदवार की सैलेरी 15,600-39,100 रुपए + AGP 6000
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए लिए जाएंगे। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार से लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में वसूले जाएंगे।
आॅनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तारीखः 06.06.2018
आॅनलाइन आवेदन पत्र भरने की आखरी तारीखः 04.07.2018
आॅनलाइन परीक्षा के आयोजन की तिथिः 18.08.2018
यह परीक्षा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर आैर जबलपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न करवार्इ जाएगी। परीक्षा के एडमिट काॅर्ड मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर 27.07.2018 से 16.08.2018 के बीच डाल दिए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार को चयन आॅनलाइन परीक्षा में प्राप्त किए अंकों के आधार पर किया जाएगा।







from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/mppsc-recruitment-2018-for-619-librarian-and-sports-officer-posts-2884345/
via
Share:

स्पेशलिस्ट, अकाउंटेंट और अन्य के 149 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन


ICDS Recruitment 2018, इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस स्कीम (ICDS), तमिलनाडु ने स्पेशलिस्ट, अकाउंटेंट और अन्य के 149 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 18 जून 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस स्कीम (ICDS), तमिलनाडु में रिक्त पदाें का विवरणः
• स्पेशलिस्ट - 5 पद
• अकाउंटेंट - 1 पद
• प्रोजेक्ट एसोसिएट - 1 पद
• सेक्रेट्रियल असिस्टेंट / डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) - 2 पद
• ऑफिस मेसेंजर / चोटी - 2 पद
• डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर -5 पद
• प्रोजेक्ट असिस्टेंट -5 पद
• ब्लॉक कोऑर्डिनेटर - 64 पद
• प्रोजेक्ट असिस्टेंट - 64 पद

इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस स्कीम (ICDS), तमिलनाडु में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए याेग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
• अकाउंटेंट: कम से कम 50% अंकों के साथ कॉमर्स / अकाउंट / सीडब्ल्यूए इंटर / सीए इंटर में पीजी डिग्री.
• प्रोजेक्ट एसोसिएट: कंप्यूटर साइंस या आईटी में स्नातक।
• सेक्रेट्रियल असिस्टेंट / डीईओ: किसी भी विषय स्नातक।
• ऑफिस मेसेंजर / पीओन): 10 वीं पास या फेल

Integrated Child Development Services (ICDS), तमिलनाडु में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 18 जून 2018 तक या उससे पहले इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस स्कीम (ICDS), तमिलनाडु के पते पर आवेदन जमा कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:
• अधिसूचना की तारीख: 27 मई 2018
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 18 जून 2018

ICDS Recruitment notification2018:
इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस स्कीम ( ICDS ), तमिलनाडु में स्पेशलिस्ट, अकाउंटेंट और अन्य के 149 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस स्कीम ( ICDS ), तमिलनाडु का परिचयः
एनटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज ( ICDS ) भारत में एक सरकारी कार्यक्रम है जो 6 साल से कम उम्र के बच्चों और उनकी मांओं को भोजन, पूर्वस्कूली शिक्षा और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है। यह योजना 1975 में लॉन्च की गई थी, 1 9 78 में मोरारजी देसाई सरकार ने बंद कर दिया था, और फिर दसवीं पंचवर्षीय योजना से फिर से शुरू किया गया था।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/icds-accountant-recruitment-2018-apply-for-149-posts-2883791/
via
Share:

आईआईएम काशीपुर ने निकालीं सहायक प्रोफेसरों और प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती


IIM Kashipur Recruitment 2018 - आईआईएम काशीपुर ने सहायक प्रोफेसरों, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसरों के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। आईआईएम काशीपुर ने इन सभी पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आईआईएम काशीपुर ने इन पदों पर भर्ती से संंबंधित अधिसूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimkashipur.ac.in पर जारी है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आईआईएम काशीपुर की आधिकारिक वेब साइट पर जाकर आवेदन से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2018 है।
अधिक जानकारी के लिए ये नोटिफिकेशन देखें...
इन विषयों के लिए कर सकते हैं आवेदन
1. लेखा और वित्त (Accounting & Finance)
2. संचार (Communication)
3. अर्थशास्त्र (Economics)
4. मानव संसाधन और संगठनात्मक व्यवहार (Human Resource & Organizational Behaviour)
5. सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology)
6. विपणन (Marketing)
7. संचालन प्रबंधन और निर्णय विज्ञान (Operations Management & Decision Sciences)
8. रणनीति (Strategy)
योग्यता -
प्रोफेशर -
Ph. D. with first class or equivalent with a very good academic record and minimum
10 years’ experience of which at least 4 years should be at the level of Associate Professor in
IITs, IISc Bangalore, IIMs, NITIE Mumbai and IISERs.
एसोसिएट प्रोफेसर -
Ph. D. with first class at the preceding degree or equivalent in appropriate
branch with a very good academic record throughout and a minimum of six years
Teaching/Industry/Research experience, of which at least three years should be at the level of
Assistant Professor, Senior Scientific Officer/Senior Design Engineer or equivalent.
सहायक प्रोफेसर ग्रेड I -
Ph. D. with first class at the preceding degree or equivalent in appropriate branch with a very good academic record throughout and at least three years Industrial/Teaching/Research experience, excluding however, the experience gained while pursuing Ph.D.
सहायक प्रोफेसर ग्रेड II -
Ph. D. with first class at the preceding degree or equivalent. It is mandatory for all candidates to have a strong research and publications record.
वेतनमान -
प्रोफेसर - 14A (under 7th Pay Commission) Initial Basic Pay Rs.1,59,100/-
एसोसिएट प्रोफेसर - 13A2 (under 7th Pay Commission) Initial Basic Pay Rs.1,39,600/-
सहायक प्रोफेसर ग्रेड I - 12 (under 7th Pay Commission) Initial Basic Pay Rs.1,01,500/-
सहायक प्रोफेसर ग्रेड II - 10 (under 7th Pay Commission) Initial Basic Pay Rs.70,900/-


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/iim-kashipur-recruitment-2019-2883278/
via
Share:

नेशनल हेल्थ मिशन में स्टाफ नर्स सहित अन्य 917 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

NHM Punjab staff nurse recruitment 2018: नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), पंजाब ने स्टाफ नर्स सहित अन्य 917 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

Staff Nurse सहित अन्य 917 पदों पर भर्ती के लिए बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ( bfuhs ), फरीदकोट ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bfuhs.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ये सभी पद अनुबंध के अाधार पर भरे जाएंगे। आवेदन के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

 

नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), पंजाब में रिक्त पदाें का विवरणः

• आरबीएसके के अंतर्गत आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) : 88 पद

• एएनएम (महिला) ( ANM Female ) : 114 पद

• स्टाफ नर्स (महिला) ( Staff Nurse Female ): 545 पद

• फार्मासिस्ट ( Pharmacist ): 105 पद

• लेबोरेटरी टेक्निशियन ( laboratory technician ): 65 पद

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) में Staff Nurse, laboratory technician, Pharmacist के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए याेग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

आरबीएसके के अंतर्गत आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ राज्य बोर्ड से बीएएमएस होना चाहिए और स्टेट और सेंट्रल आयुर्वेद संगठन से रजिस्टर्ड होना चाहिए, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना को देखें।

NHM Punjab recruitment 2018, आयु सीमा:

18-37 साल

 

NHM Punjab Jobs 2018, आवेदन प्रक्रियाः

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.bfuhs.ac.in आैर NHM’s website http://pbnrhm.org/career1.aspx regularly. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 23 जून 2018 तक कर सकते हैं।

 

NHM recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 23 जून 2018

 

NHM Punjab staff nurse recruitment notification 2018:

नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), पंजाब में स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट सहित अन्य 917 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ) का परिचयः

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन राज्‍य सरकारों को लचीला वित्‍त पोषण उपलब्‍ध कराकर ग्रामीण और शहरी स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र को पुर्नजीवित करने का सरकार का स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम है। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन में चार घटक शामिल हैं। जिनके नाम हैं- राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, राष्‍ट्रीय शहरी स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, तृतीयक देखभाल कार्यक्रम और स्‍वास्‍थ्‍य तथा चिकित्‍सा शिक्षा के लिए मानव संसाधन।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/nhm-punjab-staff-nurse-recruitment-2018-apply-for-917-posts-2883112/
via
Share:

हरियाणा पुलिस में निकली कांस्टेबल और एसआई के पद पर बड़ी भर्ती, करें आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने राज्य पुलिस के लिए 7110 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कांस्टेबल और एसआई पद पर की भर्ती की जाएगी।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

पदों का विवरण

5000 Posts Of Male Constable
1147 Posts Of Female Constable
500 Posts of India Reserve Battalions of Haryana State Male Constable
400 Posts Of Sub-Inspector (Male)
63 Posts Of Sub-Inspector (Female)
Total Post- 7110

शैक्षणिक योग्यता: कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है जबकि एसआई पद के लिए अभ्यर्थी कम से कम ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

वेतनतान: कांस्टेबल पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 21700-69100 रुपए और एसआई पदों की पे-स्केल 35400-112400 रुपए है।

आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 01.04.2018 के कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी को 100 रुपए और आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क के रूपए में देने होंगे। वहीं दूसरी ओर सामान्य वर्ग की महिला कैंडिडेट को 50 रुपए और आरक्षित वर्ग की महिला कैंडिडेट को 13 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में चुकाने होंगे।

आवेदन करने की अंतिम तारीख: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28.05.2018 रखी थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 4 जून कर दिया है। यानि अब अभ्यर्थी 04.06.2018 तक अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं।

शारीरिक मानदंड
- सामान्य वर्ग के पुरुष कैंडिडेट की Height 170cm होनी चाहिए। वहीं इसकी Chest बिना फुलाव के 83cm होनी चाहिए। साथ ही उसका मिनिमम फुलाव 4cm को होना चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए Height 168cm और Chest बिना फुलाव के 81cm होनी चाहिए। साथ ही उसका मिनिमम फुलाव 4cm को होना चाहिए।
- सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए Height 158cm होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग की महिलाओं की Height 156cm होनी चाहिए।


कैसे करें आवेदन: इच्छुक अभ्यर्थी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार का चयन रिटर्न एग्जाम, सीबीटी और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/haryana-police-invite-for-constables-and-sub-inspector-7110-posts-2882572/
via
Share:

Motivation : सैलेरी नहीं, शानदार उद्देश्य की तलाश में लगे हैं देश के युवा

एक स्टूडेंट के तौर पर कल्याणी खोना चाहती थी कि वे एक अलग नजरिये से सामाजिक काम करें। रूटीन जॉब का आइडिया उन्हें पसंद नहीं आया। फाइनेंस में अपनी अंडरग्रेजुएट डिग्री लेने के बाद उन्होंने निश क्त लोगों के लिए दुनिया का पहला मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म इन्क्लोव बनाया। यह क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म दो साल पुराना है। इसकी ब्रांड वैल्यू चार गुना हो चुकी है। अब इस प्लेटफॉर्म को ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर तक ले जाने की प्लानिंग है। खोना कहती हैं कि दुनिया की 15 फीसदी आबादी निशक्त है। मैं इन लोगों को मुख्यधारा में लाना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि लोग इनक्लोव को याद रखें, मुझे नहीं। खोना की तरह कई युवा अब एक साधारण नौकरी के बजाय जीवन का उद्देश्यपूर्ण काम करना चाहते हैं। इसके लिए वे एंटरप्रेन्योर या एम्प्लॉई दोनों बनने को तैयार हैं। इन युवाओं के लिए पैसा प्राथमिक नहीं है। ये हाई-परफॉर्मर हैं, डिजिटल दुनिया को समझते हैं, लगातार नई चीजें सीखते हैं। जॉब सिक्योरिटी उनकी प्राथमिकता नहीं है।

बदलाव की सोच को महत्व
24 वर्ष के रितेश अग्रवाल ने पांच साल पहले ओयो की स्थापना की। उनके लिए जीवन का उद्देश्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। वे अपने स्टार्टअप के लिए हायङ्क्षरग करते समय कैंडिडेट के जीवन के उद्देश्य पर सबसे ज्यादा फोकस करते हैं। अगर कैंडिडेट समाज में बदलाव लाने की सोच रखता है तो उसे प्राथमिकता दी जाती है। बिजनेस में मिशन-ओरिएंटेड युवाओं को लाने के लिए रितेश हर समय लगे रहते हैं। ओयो के पास 2700 एम्प्लॉइज हैं और इन्हें ओयप्रेन्योर्स कहा जाता है। इसमें 10 सदस्यों की सीएक्सओ टीम भी शामिल है। रितेश कहते हैं कि हमारे प्रोडक्ट्स ओयो टाउनहाउस और ओयो होम को युवा पीढ़ी से ही ऊ र्जा मिलती है। वे कहते हैं कि जब युवा पीढ़ी को सुना जाता है तो अमेजिंग प्रोडक्ट्स बनते हैं।

इनोवेशन पर जोर
राजोरपे की पीपल ऑपरेशन्स की हेड अनुराधा भरत कहती हैं कि युवा एम्प्लॉइज को कंपनी से जोड़े रखना बड़ी चुनौती है। हम लोगों को पैशन के लिए चुनते हैं, पर वे अपने पैशन के लिए कंपनी छोड़ भी देते हैं। ऐसे में अब कंपनी ऐसे युवाओं को स्वीकार कर रही है और उन्हें वह देने की कोशिश कर रही है जो वे चाहते हैं। यह फ्लेक्सिबिलिटी युवाओं को इनोवेशन के लिए प्रेरित करती है। उदाहरण के लिए एड्रिन ब्राउन
िक्लनिकल रिसर्च में मास्टर्स हैं, पर फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी में उनके पास कोई अनुभव नहीं है। अब वे राजोरपे में ऑपरेशन्स व सपोर्ट ग्रुप्स के हेड बन चुके हैं।

टैलेंट का उद्देश्य सहित जीवन
कोटक महिंद्रा बैंक युवा एम्प्लॉइज को एक अवसर की तरह देखती है। जो युवा उद्देश्य पर फोकस करते हैं, वे संस्थान में अलग नजर आते हैं और कंपनी भी उन्हें वरियता देती है। बैंक अपने मैनेजमेंट ट्रेनीज को जोड़े रखने के लिए काफी नजदीक से विश्लेषण करती है। 200 मैनेजमेंट ट्रेनीज को एक कॉर्पोरेट प्रोग्राम से जोड़ा गया है, ताकि उन्हें फ्यूचर लीडर्स बनाया जा सके। सीनियर एग्जीक्यूटिव्स इन ट्रेनीज के साथ सतत संवाद करते हैं ताकि उन्हें बेहतर तरीके से समझा जा सके।

एम्प्लॉइज को कस्टमाइज अटेंशन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में संस्थानिक व्यवहार में असोसिएट प्रोफेसर विशाल गुप्ता कहते हैं कि यदि संस्थानों को बेस्ट टैलेंट चाहिए तो उन्हें खुद को री-ओरिएंट करना होगा। किसी भी संस्थान के लिए सबसे बड़ा चैलेंज परफॉर्मेंस आधारित कल्चर का निर्माण करना होता है। कंपनी को अपना ईगो एक तरह रखना चाहिए और युवा पीढ़ी की सोच के अनुरूप काम करने का प्रयास करना चाहिए। कंपनियों को संस्थानिक ढांचों में सुधार करना चाहिए और एम्प्लॉइज को सशक्त बनाना चाहिए। इससे युवा पीढ़ी भी काम के उद्देश्य का समय रहते पता लगा पाएगी और कंपनी से जुड़ी रहेगी।

बिजनेस मैटर्स में उद्देश्यपूर्ण सोच
श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने छह महीने पहले अपने युवा एम्प्लॉइज के लिए एक साउंडिंग बोर्ड लॉन्च किया। इसमें इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर और सबसे जूनियर एम्प्लॉइज भी शामिल हैं। इससे लीडरशिप और भविष्य के लीडर्स के बीच में एक मजबूत संबंध स्थापित हुआ है। यह युवा टैलेंट को अपनी सोच को साझा करने के लिए अच्छा मंच है। इससे युवाओं की सोच के बारे में पता लग पाता है।

युवा इच्छाओं का सम्मान
सैमसंग अपनी युवा वर्कफोर्स को स्वेच्छा से ऐसा काम करने की इजाजत देती है, जिसमें एम्प्लॉइज भरोसा रखते हैं। कंपनी युवा वर्कफोर्स को अपना पैशन खोजने में भी मदद करती है। युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर वर्कप्लेस पर एक जिम भी तैयार करवाई गई है, ताकि वे फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दे सकें।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/motivation-instead-of-salary-youth-looking-for-great-purpose-2882544/
via
Share:

GSECL में अकाउंट ऑफिसर, विद्युत् सहायक सहित 166 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

GSECL Account officer, vidyut sahayak 166 posts, गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड ( GSECL ) ने अकाउंट ऑफिसर, विद्युत् सहायक सहित अन्य 166 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 18 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

 

गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड ( GSECL ) में रिक्त पदों का विवरणः

अकाउंट ऑफिसर - 15 पद

वेतनमानः रूपए 58500 -115800/-

 

डिप्टी सुप्रीटेनडेंट (अकाउंट) - 19 पद

वेतनमानः रूपए 35700-82100/-

 

विद्युत् सहायक - 100 पद

वेतनमानः

1st year - Rs.13,500/-
2nd year - Rs.15,000/-
3rd year - Rs.16,500/-

 

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक - 32 पद

वेतनमानः रूपए 26000 - 56600/-

 

गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड ( GSECL ) में Account officer, Instrument Mechanic, Deputy Superintendent, vidyut sahayak के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिस याेग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

• अकाउंट ऑफिसर – उम्मीदवार को सीए / आईसीडब्ल्यूए होनी चाहिए।

• डिप्टी सुप्रीटेनडेंट (अकाउंट)- सीए / आईसीडब्ल्यूए-यूजीसी / एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्न विषयों में दो साल फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता होनी चाहिए- एमबीए (फाइनेंस), एम कॉम (अकाउंट/फाइनेंस)।

• विद्युत् सहायक (Plant Attendant Gr.-I)- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल / मेकेनिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम रेगुलर डिप्लोमा होनी चाहिए, साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना के लिंक को देखें।

 

Gujarat State Electricity Corporation Limited recruitment 2018, आवेदन प्रक्रियाः

योग्य उम्मीदवार गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट http://www.gsecl.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 18 जून 2018 तक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जून 2018

 

GSECL Recruitment notification 2018:

GSECL Account officer, vidyut sahayak 166 posts, गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड ( GSECL ) ने अकाउंट ऑफिसर, विद्युत् सहायक सहित अन्य 166 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना :-

GSECL Account officer अधिसूचना क्लिक करें।

GSECL vidyut sahayak अधिसूचना क्लिक करें।

GSECL Deputy Superintendent अधिसूचना क्लिक करें।

GSECL Instrument Mechanic अधिसूचना क्लिक करें।

 

गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड ( GSECL ) का परिचयः

गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड ( GSECL ) गुजरात विद्युत बोर्ड (जीईबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो जीईबी के असंबद्ध होने के बाद अगस्त 1993 में अस्तित्व में आई थी। यह एक बिजली उत्पादन कंपनी है जो गुजरात, भारत के क्षेत्र में काम कर रही है। यह चार वितरण कंपनियों - डीजीवीसीएल, एमजीवीसीएल, पीजीवीसीएल और यूजीवीसीएल के माध्यम से बिजली प्रदान करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/gsecl-account-officer-vidyut-sahayak-recruitment-apply-for-166-post-2882474/
via
Share:

मेडिकल क्षैत्र में नाैकरी का सुनहरा माैका, यहां निकली बंपर पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Medical technologist recruitment for 1212 posts, पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) ने मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के रिक्त 1212 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में रिक्त पदाें का विवरणः


• मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट / एक्स-रे (रेडियो डाइग्नोस्टिक्स) / ग्रुप- III: 215 पद

• मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (ईसीजी) ग्रुप- III: 302 पद

• मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (डायलिसिस) ग्रुप- III: 34 पद

• मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (परफ्यूजनिस्ट) ग्रुप- III: 37 पद

• मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (रेडियोथेरेपिस्ट) ग्रुप- III: 63 पद

• मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (क्रिटिकल केयर) ग्रुप- III: 517 पद

• मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (कैथ लैब) ग्रुप- III: 32 पद

• मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (ईईजी / ईएमजी) ग्रुप- III: 12 पद

वेतनमानः 7100 - 37600/-, ग्रेड पे- 3600/-

आयुसीमा: 21 से 39 साल

 

पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

- उम्मीदवार biology, physics, chemistry विषयाें के साथ 12वीं पास हाेना चाहिए।

- पश्चिम बंगाल पैरा मेडिकल काउंसिल के तहत पश्चिम बंगाल के राज्य चिकित्सा संकाय द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में दो साल का डिप्लोमा कोर्स, या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबद्ध किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा संचालित , या पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था / एकता से संबंधित विषय की चिकित्सा तकनीक में स्नातक की डिग्री, या चिकित्सा प्रौद्योगिकी में संबंधित विषय में एक साल का डिप्लोमा कोर्स।

पद से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

 

WBHRB Medical technologist के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए अगर आवश्यक हुआ तो शॉर्ट लिस्टिंग उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के पदाें के लिए आवेदन शुल्कः 160/-

 

WBHRB Medical technologist के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार संगठन की अधिकारिक वेबसाइट http://wbhrb.in किए माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 06 जून 2018 तक सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि; 28 मई 2018

आवेदन की अंतिम तिथि: 06 जून 2018

 

Medical technologist recruitment for 1212 posts:

पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) ने मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (क्रिटिकल केयर) के रिक्त 1212 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/medical-technologist-recruitment-for-1212-posts-apply-2881816/
via
Share:

बैंकिंग क्षेत्र में है अवसरों की भरमार

देश में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने वाले सेक्टर के रूप में बैंकिंग इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण स्थान है। देश के दूरदराज के इलाकों में बैंकों की नई शाखाएं खुलने तथा प्रति वर्ष लगभग 40-50 हजार बैंक कर्मियों के रिटायर होने अथवा स्वैच्छिक सेवा अवकाश लेने के कारण इस क्षेत्र में नियुक्तियां करने की प्रक्रिया निरन्तर चलती रहती है। युवाओं में आज भी बैंकिंग जॉब्स का आकर्षण बना हुआ है। यह इस बात से सिद्ध हो जाता है कि प्रति वर्ष लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की संख्या में युवा बैंकिंग चयन परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इन्हीं प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से बैंकों में क्लर्क और अधिकारी वर्ग की रिक्तियों को भरा जाता है।

वर्तमान बैंकिंग परिद्श्य
देश की विशाल आबादी की ही तरह भारतीय बैंकिंग क्षेत्र भी व्यापक है। इसका नेटवर्क देश के लगभग साढ़े पांच लाख गांवों को अपनी परिधि में किसी न किसी रूप में अवश्य लिए हुए है। इस विस्तृत बैंकिंग ढांचे के अंतर्गत 27 पब्लिक सेक्टर बैंक, 22 प्राइवेट बैंक, 44 विदेशी बैंक, 56 रीजनल रूरल बैंक, 1589 शहरी को-ऑपरेटिव बैंक, 93550 ग्रामीण को-ऑपरेटिव बैंक शामिल हैं।

बैंकिंग क्षेत्र के लिए व्यक्तिगत गुण
ऑफिस जॉब और जीवन में स्थिरता चाहने वाले युवाओं के लिए बैंकिंग सेक्टर एक बेहतर और उपयुक्त करिअर ऑप्शन माना जा सकता है। इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए •ारूरी है कि युवा में मैथ्स के साथ एकाउंटिंग में रुचि हो। पब्लिक डीलिंग का प्रावधान होने की वजह से धैर्यवान और गुस्से से कोसों दूर रहने जैसे गुण भी काफी उपयोगी कहे जा सकते हैं।

बैंकिंग चयन परीक्षाएं
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा देश भर के बैंकों की रिक्तियों को भरने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन से लेकर परीक्षा के पैटर्न आदि के बारे में आईबीपीएस की वेबसाईट से अधिकृत जानकारी हासिल की जा सकती है। इस संस्थान द्वारा आयोजित बैंकिंग परीक्षाओं में 2016-17 के दौरान लगभग 1.51 करोड़ प्रत्याशियों ने अखिल भारतीय स्तर पर रजिस्ट्रेशन कराया था। इस तथ्य से इसकी क्षमता का सहज ही अंदाजा हो जाता है। स्टेट बैंक ऑ$फ इण्डिया और इससे सम्बद्ध बैंकों की रिक्तियों को भरने के लिए एसबीआई द्वारा स्वयं चयन प्रक्रिया का संचालन किया जाता है।

बैंकिंग परीक्षाओं के पैटर्न
क्लर्र्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों की रिक्तियों को भरने के लिए बुनियादी तौर पर दो तरह के बैंकिंग एग्जाम्स का आयोजन किया जाता है। क्लेरिकल पदों के एग्जाम में इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, कम्यूटर एप्टीच्यूड, बैंकिंग/फाइनेंस इत्यादि पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रोबेशनरी ऑफिसर की रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित परीक्षा में तीन स्तर पर चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है। इनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। दोनों ही पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन ही है।

जॉब्स के प्रकार
प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) पर बैंक शाखा के प्रबंधन से लेकर अन्य प्रकार के समन्वयन सम्बंधित कार्यों का जिम्मा होता है और क्लर्क कैडर के कर्मियों द्वारा पब्लिक डीलिंग का काम मुस्तैदी से सम्हाला जाता है। मात्र तीन-चार वर्षों के बाद ही ये कर्मी भी पी ओ वर्ग की श्रेणी में प्रोन्नति पाकर पहुँच जाते हैं। इसके अतिरिक्त बैंकिंग इंडस्ट्री में विभागीय परीक्षाओं का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। इन परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर समय से पूर्व प्रमोशन भी लिया जा सकता है।

बैंकिंग स्पेशियलिस्ट ऑफिसर
बैंकिंग सेक्टर में बहुसंख्यक कर्मी पीओ और क्लेरिकल वर्ग के ही होते हैं, लेकिन इनके अलावा खास विधाओं में ट्रेंड कर्मियों की भी सभी बैंकों द्वारा नियुक्तियां की जाती हैं। इनमें इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी ऑफिसर(आईटी डिग्रीधारक), एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर(एग्रीकल्चर साइंस में ग्रेजुएट), ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (ह्यूमन रिसोर्स में एमबीए/पर्सोनल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा), लॉ ऑफिसर(एल एलबी डिग्रीधारक), मार्केटिंग ऑफिसर (मार्केटिंग की विधा में ट्रेंड), राजभाषा अधिकारी(हिन्दी में एमए) आदि का खास तौर पर उल्लेख किया जा सकता है। इनके पदनामों से ही इनके कार्यकलापों के महत्त्व को समझा जा सकता है।

सैलरी
बैंकिंग इंडस्ट्री की सैलरी और इनके भत्तों को एक समय में काफी आकर्षक माना जाता था लेकिन वेतनमानों में मुद्रास्फीति की बढ़ती दरों के अनुसार संशोधन नहीं होने के कारण अब इनका आकर्षण कुछ कम हुआ है। बैंक कर्मी लगातार इस दिशा में संघर्षरत हैं और उम्मीद की जाती है कि निकट भविष्य में बैंकिंग इंडस्ट्री के वेतनमानों को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाये जा सकते हैं। इसके बावजूद करिअर निर्माण और स्थाई जॉब की दृष्टि से यह क्षेत्र अभी भी युवाओं की प्राथमिकताओं में काफी ऊपर है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/banking-sector-is-full-of-opportunities-2881615/
via
Share:

Rsmssb Industry Extension Officer Exam 2018 की तारीख हुर्इ घाेषित, देखें किस दिन हाेगी परीक्षा


Exam Dates For Direct Recruitment of Industry Extension Officer Exam 2018, राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा नियम -1966 यथा संशोधित के अंतर्गत उद्योग विभाग के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए उद्योग प्रसार अधिकारी के 60 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड के विज्ञापन संख्या 03/2018 दिनांक 13.03.2018 द्वारा आॅनलार्इन अावेदन पत्र अामंत्रित किए गए थे।

RSMSSB Recruitment of Industry Extension Officer Exam 2018
Industry Extension Officer के पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बाेर्ड ( RSMSSB ), जयपुर द्वारा दिनांक 08.07.2018 रविवार को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे के मध्य सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए र्इ-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसार्इट से डाउनलोड करने की तिथि बाबत् अलग से सूचित कर दिया जाएगा। आवेदन यह सुनिश्तिचत कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्ति के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।

नकल करने पर कैरियर समाप्त हो सकता है -
परीक्षाथिर्यों को यह भी सूचित किया जाता है कि परीक्षा केंद्रों पर नकल एवं प्रतिरूपण की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किए गए हैं। अतः परीक्षा में नकल/प्रतिरूपण कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के किसी झांसे/बहकावे में नहीं आएें। नकल करने के लिए अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करें। नकल एवं प्रतिरूपण के प्रयास में पकडे जाने पर अापराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ आपकी परीक्षा निरस्त होने एवं आगे आयोजित हाने वाली बोर्ड परीक्षाआें में भाग लेने से राेक लगने से आपका कैरियर समाप्त हो सकता है।
RSMSSB Recruitment of Industry Extension Officer 2018:
परीक्षाआें के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसार्इट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गर्इ जानकारी को ही अधिकृत माना जाएें।
नर्इ आैर अन्य सूचनाआें की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसार्इट www.rsmssb.rajasthan.gov.in का नियमित रूप से अवलोकन करें।
Industry Extension Officer 2018 exam Date
अधिक जानकारी के लिए विज्ञप्ति यहां क्लिक करें।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/exam-date-for-recruitment-of-industry-extension-officer-released-2878495/
via
Share:

RSMSSB recruitment 2018 - निजी सहायक, स्टेनाे, लिपिक व सहायक कर्मचारी के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन


RSMSSB Contract Basis Retired Employees recruitment 2018, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ( RSMSSB ) में कार्मिक विभाग द्वारा स्वीकृत निजी सहायक स्टेनाे, लिपिक ग्रेड-I, लिपिक ग्रेड- II व सहायक कर्मचारी के 13 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 8 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों के लिए केवल सेवानिवृत कर्मचारी समेकित पारिश्रमिक पर पुनर्नियुक्ति पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में रिक्त पदों का विवरणः
निजी सहायक - 03 पद
वेतनमान: 9300—34800/-
लिपिक ग्रेड I - 01 पद
वेतनमान: 5200—20200/-

लिपिक ग्रेड II - 02 पद
वेतनमान: 5200—20200/-

सहायक कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी) - 07 पद
वेतनमान: 5200—20200
नाेटः
सेवानिवृत कार्मिका की सेवाएें समेकित पारिश्रमिक के आधार पर कार्मिक क-2 विभाग के परिपत्र एफ.17 डीओपी/ए—/94 दिनांक 08.02.2018 की शर्तों के अधीन होगी।

कैसे करें आवेदनः
बोर्ड में रिक्त उक्त पदों के विरूद्घ सेवानिवृत कर्मचारी समेकित पारिश्रमिक पर आने के इच्छुक हों, वे अपना विस्तृत आवेदन मय आवश्यक दस्तावेज ( PPO की प्रति, सेवानिवृति आदेश की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति सचिव) , राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड को दिनांक 08.06.2018 तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

RSMSSB Contract Basis Retired Employees recruitment 2018ः
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ( RSMSSB ) में कार्मिक विभाग द्वारा स्वीकृत निजी सहायक स्टेनाे, लिपिक ग्रेड-I, लिपिक ग्रेड- II व सहायक कर्मचारी के 13 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ( RSMSSB ) का परिचयः
- भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के परन्तुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार की स्थापना की है राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ( RSMSSB ) अधिसूचना No.F.8 (7) डीओपी / ए - द्वितीय / 2008 29.01.2014 दिनांकित।
- बोर्ड की भूमिका ग्रेड वेतन रुपये ले जाने के पदों के संबंध में सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों की सिफारिशें करने की है कि अनिवार्य रूप से 3600 / - रुपये की तुलना में और भी कम है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/rsmssb-contract-basis-retired-employees-recruitment-2018-apply-2878209/
via
Share:

बस्तर का लाइवलीहुड कॉलेज ब्रेल लिपि में भी देगा प्रशिक्षण


छत्तीसगढ़ का घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र, जहां के बच्चे स्कूल तो दूर शिक्षा के मायने से बहुत परे थे, वहां आज लाइवलीहुड कॉलेज खुल जाने से नई उम्मीद की किरण दिख रही है। खास बात यह कि यह कॉलेज दृष्टिबाधित और मूक-बधिर युवाओं को ब्रेल लिपि में भी प्रशिक्षण देगा। जगदलपुर के आड़ावाल में संचालित लाइवलीहुड कॉलेज आज युवा पीढ़ी को दक्ष बनाकर आजीविका के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है। यहां दिए जा रहे प्रशिक्षण में सिलाई, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप व इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल रिपेयरिंग से जुड़े कार्यों के अलावा जेसीबी और ई.रिक्शा चलाने में भी दक्षता प्रदान की जा रही है।
महाविद्यालयीन सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ कि दृष्टिबाधित और मूक-बधिर युवाओं को भी प्रशिक्षण देने और जरूरत पडऩे पर ब्रेल लिपि में उन्हें प्रशिक्षित करने की एक विशेष योजना अंतिम रूप दिया जा रहा है। सौर ऊर्जा से संबंधित कार्यक्रमों का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। एक विशेषता जो यहां देखने में आई, वह यह थी कि यहां प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक युवाओं के प्रति सहृदय हैं और सहयोगात्मक रूप से उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं।
सुदूर अंचल से युवाओं के लिए यहां की छात्रावास व्यवस्था अपने आप में अत्यधिक महत्वपूर्ण रखता है। यह महाविद्यालय प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की धारणाओं के अनुरूप युवाओं को विभिन्न कार्यों में दक्षता प्रदान कर रहा है। इस संस्थान ने प्रशिक्षणार्थियों के कई बैच प्रशिक्षित किए हैं। इसके अलावा यहां से प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण और सब्सिडी इत्यादि दिलाए जाने की दिशा में भी सक्रियतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन यह संस्था कर रही है।
यहां बस्तर संभाग के सभी सातों जिले के युवा लगातार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें नक्सल प्रभावित जिलों के युवा भी शामिल हैं। इस संस्थान में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद युवा अपना भविष्य स्वयं गढ़ सकें। शिक्षकों का यह गुण अपने आप में अत्यंत महत्व रखता है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को अब तक अपने भविष्य की चिंता बनी हुई थी, उन्हें इस महाविद्यालय ने उम्मीद की नई किरण दी है।
यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नक्सल क्षेत्र से आए युवाओं ने चर्चा के दौरान बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनमें यह उम्मीद जागी है। वे भविष्य में अपने परिश्रम से अपनी आजीविका उपार्जित करने में सफल होंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य शरदचेद्र गौड़ ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए बाहर से आए विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की व्यवस्था सुलभ कराना उनकी प्राथमिकता रही है, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चे भी यहां आकर प्रशिक्षण प्राप्त करने से न हिचकें। कलेक्टर धनंजय देवांगन ने कहा कि महाविद्यालय में संचालित विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अनुरूप संचालित किए जा रहे हैं। यहां से प्रशिक्षित चार हजार से ज्यादा छात्र आत्मनिर्भर हो चुके हैं।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/livelihood-college-of-bastar-to-provide-training-in-braille-script-2877909/
via
Share:

AAU faculty recruitment- फैकल्टी सहित अन्य 40 पदों पर भर्ती, करें आवेदन


AAU faculty recruitment 2018, आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (AAU) ने फैकल्टी सहित अन्य 40 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (AAU) में रिक्त पदाें का विवरणः
• प्रोफेसर और इसके समकक्ष: 04 पद
• एसोसिएट प्रोफेसर और इसके समकक्ष: 09 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर और इसके समकक्ष: 02 पद
• प्रिंसिपल: 03 पद
• प्रोफेसर और इसके समकक्ष: 07 पद
• एसोसिएट प्रोफेसर और इसके समकक्ष: 03 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर और इसके समकक्ष: 12 पद
आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (AAU) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
उम्मीदवार विभिन्न पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जून 2018

आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (AAU) में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः
पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 22 जून 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं-रजिस्ट्रार, आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, आनंद।
AAU faculty recruitment 2018, आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (AAU) ने फैकल्टी सहित अन्य 40 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना ः-
विस्तृत अधिसूचना 01

विस्तृत अधिसूचना 02
आनंद कृषि विश्वविद्यालय (एएयू) का परिचयः
आनंद कृषि विश्वविद्यालय (एएयू) की स्थापना 2004 में गुजरात सरकार, अधिनियम संख्या (2004 का गुजरात 5) 2004 के समर्थन के साथ आनंद में हुई थी।सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ केएम मुंशी के सपने का सकार करते हुए , पूर्व गुजरात कृषि विश्वविद्यालय (जीएयू) से बाहर निकाला गया, एएयू संस्थान को कृषि समुदाय को शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों जैसे तीन पहलुओं बागवानी इंजीनियरिंग, उत्पाद प्रसंस्करण और गृह विज्ञान में कृषि समुदाय को समर्थन प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया था। वर्तमान में सात काॅलेज,17 रिसर्च सेंटर, छह विस्तार शिक्षा संस्थान गुजरात के 9 जिलाें अहमदाबाद, आनंद, दाहोद, खेड़ा, पंचमहल , वडोदरा, महिषागर, बोतद और छोटुदपुर में काम कर रहे हैं।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/aau-faculty-recruitment-2018-apply-for-40-posts-2877777/
via
Share:

सफदरजंग हॉस्पिटल में नर्स के 932 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन


Nurse recruitment for 932 posts, सफदरजंग हॉस्पिटल आैर VMMC ने अनुबंध के आधार पर 3 माह के लिए नर्स के 932 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 10 जून 2018 को पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 1 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
सफदरजंग हॉस्पिटल आैर VMMC में रिक्त पदाें का विवरणः

पद नामः स्टाफ नर्स
कुल पद - 932
अनारक्षित- 514
ओबीसी- 199 पद
एससी- 154 पद
एसटी- 65 पद

वेतनमान:
37,500 प्रति माह

सफदरजंग हॉस्पिटल आैर VMMC में नर्स के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी. अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
35 वर्ष
सफदरजंग हॉस्पिटल आैर VMMC में नर्स के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन योग्यता एवं इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।

सफदरजंग हॉस्पिटल आैर VMMC में नर्स के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो 10 जून को सफदरजंग अस्पताल में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन का समय 10 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। अस्पताल का पता: ओपीडी काउंटर, नया ओपीडी कॉम्प्लेक्स, सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली।

सफदरजंग हॉस्पिटल आैर VMMC में नर्स के रिक्त पदाें पर आवेदन शुल्क:
सामान्य और ओबीसी वर्गों के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी और एसटी उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क अदा करना होगा।

सफदरजंग हॉस्पिटल आैर VMMC में नर्स के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
रजिस्ट्रेशन की तिथि एवं समय- 10 जून 2018, 10 बजे से 1 बजे तक
वॉक-इन-इंटरव्यू- 25 जून 2018, 9:30 बजे से (संभावित)

Nurse recruitment for 932 posts:
सफदरजंग हॉस्पिटल आैर VMMC में अनुबंध के आधार पर 3 माह के लिए नर्स के 932 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/vmmc-sjh-nurse-recruitment-2018-apply-for-932-posts-2877459/
via
Share:

SSC CPO exam 2018 स्थगित, admit card भी बाद में होंगे जारी


SSC CPO exam 2018 स्थगित कर दिए गए हैं और admit card अब बाद में किए जाएंगे। SSC CPO exam 2018 पहले 5 जून 2018 को आयोजित किए जा रहे थे, लेकिन अज्ञात कारणों की वजह से इनको स्थगित कर दिया गया है। इसी के साथ ही अब SSC CPO Admit CardS भी बाद में जारी किए जाएंगे। यह स्थगन कितने समय के लिए है फिलहाल यह भी सुनिश्चित नहीं किया गया है। Staff Selection Commission (SSC) की ओर इस बारे में जल्द ही जानकारी जारी की जाएगी।



पहले 5 से 10 जून 2018 तक आयोजित किए जा रहे थे
इससे पहले SSC Central Police Organisation (CPO) examination पहले 5 से 10 जून 2018 तक आयोजित किए जा रहे थे। लेकिन इस एडमिट कार्ड जारी होने पर ही नई तारीखों का पता चल पाएगा। माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे और एग्जाम में ज्यादा देरी नहीं की जाएगी। इस एग्जम की नई तारीखें जल्द ही एसएससी की official website पर notification के जरिए जारी की जाएंगी।

SSC CPO exam dates
एसएससी द्वारा सेंट्रल पुलिस आॅर्गेनाइजेशन के लिए Delhi Police में Sub-Inspector, तथा CAPFs, में CISF Assistant Sub-Inspector की जा रही है। इससे पहले जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के एग्जाम का पहला Paper आयोग की ओर से 04.06.2018 से 10.06.2018 तक लिया जा रहा था, लेकिन अब इसें स्थगित कर दिया गया है। SSC CPO exam के लिए अब पहले Admit Card जारी किए जाएंगे जिसमें ही SSC CPO exam dates का खुलासा किया जाएगा।

इतने पदों हो रही भर्ती
SSC CPO Recruitment 2018 के तहत 1223 पदों की भर्ती की जा रही है जिनमें CAPFs, ASI, तथा Delhi Police में SI शामिल हैं।
Sub-Inspector (Male) – 97 (Open Category – 86, EXS – 11)
Sub-Inspector (Female) – 53
Sub-Inspector (GD) – 1180 (Open Category – 1073, EXS – 107)
ASI (Executive) – वेकेंसी का खुलासा बाद में किया जाएगा


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/ssc-cpo-exam-date-postponed-admit-card-release-delayed-2877125/
via
Share:

WBHRB में मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन


Medical technologist recruitment for 517 posts, पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) ने मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (क्रिटिकल केयर) के रिक्त 517 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में रिक्त पदाें का विवरणः

मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (क्रिटिकल केयर): 517 पद
वेतनमानः 7100 - 37600/-, ग्रेड पे- 3600/-
आयुसीमा ः 21 से 39 साल

पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
- उम्मीदवार biology, physics, chemistry विषयाें के साथ 12वीं पास हाेना चाहिए।
- पश्चिम बंगाल पैरा मेडिकल काउंसिल के तहत पश्चिम बंगाल के राज्य चिकित्सा संकाय द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में दो साल का डिप्लोमा कोर्स, या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबद्ध किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा संचालित , या पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था / एकता से संबंधित विषय की चिकित्सा तकनीक में स्नातक की डिग्री, या चिकित्सा प्रौद्योगिकी में संबंधित विषय में एक साल का डिप्लोमा कोर्स।
पद से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

WBHRB Medical technologist के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए अगर आवश्यक हुआ तो शॉर्ट लिस्टिंग उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के पदाें के लिए आवेदन शुल्कः 160/-

WBHRB Medical technologist के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार संगठन की अधिकारिक वेबसाइट http://wbhrb.in किए माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 06 जून 2018 तक सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि; 28 मई 2018
आवेदन की अंतिम तिथि: 06 जून 2018

Medical technologist recruitment for 517 posts:
पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) ने मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (क्रिटिकल केयर) के रिक्त 517 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/wbhrb-medical-technologist-recruitment-apply-for-517-posts-2876807/
via
Share:

OIL Recruitment 2018 के तहत निकली भर्ती, 180000 रुपए मिलेगा वेतन, यहां से करें अप्लाई


OIL Recruitment 2018 के तहत Senior Accounts Officer / Senior Internal Auditor पदों की भर्ती निकाली गई है। Oil India Limited Recruitment 2018 के तहत ऑयल इंडिया लिमिटेड में Senior Accounts Officer / Senior Internal Auditor पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह नोटिफिकेशन विभाग की आॅफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 31 मई से चालू हैं। योग्‍य एवं इच्छुक उम्‍मीदवार 6 जून तक विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कुल 9 पदों को भरा जा रहा है। Oil India Recruitment 2018 से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी जैसे आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क आदि इस प्रकार है—

विभाग का नाम— ऑयल इंडिया लिमिटेड
पद का नाम— Senior Accounts Officer / Senior Internal Auditor
कुल पदों की संख्या— 09 पद
वेतनमान— 60,000- 1,80,000 रुपए प्रतिमाह
राष्ट्रीयता— भारतीय
परीक्षा— लिखित
आवेदन— ऑनलाइन
अंतिम तिथि— 6 जून 2018
विभागीय वेबसाइट— oil-india.com

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव—
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से ICAI / ICMAI का एसोसिएट मेंबर हो या इसके सामान उपाधि।

आयु सीमा—
29वर्ष से कम एवं 34 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए ( Age Calculator से अपनी DOB के माध्यम से आयु निकाले)

भर्ती की चयन प्रक्रिया(Selection Process)—
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

भर्ती का विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://www.oil-india.com/Document/Career/Detailed%20Advertisement_FA-25.05.2018.pdf

ऐसे करें आवेदन (How to Apply)—
योग्य/इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए विभाग की वेबसाइट के जरिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें—
— official website http://www.oil-india.com पर जाएं
— होम पेज पर कॅरियर्स में Current Openings पर Click करें
– Recruitment in F&A Discipline पर क्लिक करें
– इसके बाद अपना Unique Registration number जनरेट करें
— इसके बाद Login करें
— इसके बाद application form Fill और submit करें
— इसके बाद confirmation page को डाउनलोड करें और उसका printout ले लेवें।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/oil-recruitment-2018-senior-accounts-officer-internal-auditor-2876405/
via
Share:

छठी पास युवाओं के लिए पुलिस भर्ती होने का बड़ा मौका, 20 हजार से अधिक सैलेरी, करें आवेदन


छठी पास युवाओं के पास पुलिस विभाग में भर्ती होने का बेहतरीन मौका है। यह मौका सिक्किम पुलिस की ओर से दिया जा रहा है। सिक्किम पुलिस ने कांस्टेबल ड्राइवर, मैकेनिक्स और फॉलोअर के 54 पदों को भरने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 29 मई 2018 से लेकर 06 जून 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
पदों का विवरण
कांस्टेबल ड्राइवर, रिक्त पद: 15
कांस्टेबल मैकेनिक, रिक्त पद: 15
फॉलोअर, रिक्त पद: 24 (Cook, Barber, Washerman, Water Carrier)
आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयुसीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता: कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल मैकेनिक के पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन और आईटीआई प्रमाणपत्र सिक्किम सरकार से / समकक्ष पाठ्यक्रम होना चाहिए। इसके अलावा फॉलोअर (Cook, Barber, Washerman, Water Carrier) के पद के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 6वीं पास होनी चाहिए।
चयन प्रक्रियाः योग्य उम्मीदवारों का चयन शारीरिक सहनशक्ति / दक्षता परीक्षा / लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
वेतनमान: इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को की सैलेरी 5200-20,200 रुपए प्रति माह और ग्रेड पे 2400 रुपए प्रति माह दिया जाएगा।
आवेदन करने की तिथि: उम्मीदवार 29 मई 2018 से लेकर 06 जून 2018 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
इस पते पर भेजे अपने आवेदन
उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी को इस पते पर भेज सकते हैं।
Asstt. Inspector General of Police, Police Headquarters, Gangtok and Offices of the District Superintendent of police (East-west, North & South)
रिटर्न एग्जाम का सिलेबस: इन पदों के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 80 अंकों की होगी। जिसमें सामान्य ज्ञान (सिक्किम और भारत) के 20 अंक, सिक्किम का इतिहास (उद्देश्य)- 20 अंक, 20 अंकों का रीजिनिंग टेस्ट और 20 नंबर का ही लघु निबंध और पत्र लेखन का पेपर होगा। इस तरह चारों विषयों को मिलाकर कुल 80 नंबर का पेपर होगा।
भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/sikkim-police-recruitment-apply-for-54-constable-driver-mechanics-2873702/
via
Share:

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने निकाली प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती


राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने 14 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, किशनगढ़ ने प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं और इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इच्छुक उम्मीदवार 20 जून 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेब साइट http://www.curaj.ac.in/ देखिए ।
ये नोटिफिकेशन देखें....
ज्यादा जानकारी के लिए ये नोटिफिकेशन देखें...
कुल पदों की संख्या - 27
पद का नाम व संख्या -
प्रोफेसर – 14
असिस्टेंट प्रोफेसर – 05
एसोसिएट प्रोफेसर – 08
विषयवार पद व संख्या -
प्रोफेसर – 14
1- Atmospheric Science 01-UR
2- Biochemistry 01-UR
3 Computer Science 01-UR
4 Culture & Media Studies 01-UR
5 Environmental Science 01-UR
6 Mathematics 01-UR
7 Microbiology 01-UR
8 Public Policy, Law & Governance 01-UR
9 Yoga 01-UR
10 Statistics 01-UR (Reserved for Physically Handicapped) (OA.OL)
11 Education 01-UR
12 Management 01-UR
13 Computer Science & Engineering 01-UR
14 Pharmacy 01-UR
इन पदों के लिए योग्यत व अन्य जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन देखें...
विषयवार पद व संख्या -
एसोसिएट प्रोफेसर – 8
1 Atmospheric Science 02-UR
2 Chemistry 01-UR
3 Culture and Media Studies 02-UR [01-UR (Reserved for Visually Handicapped)(B.LV)]
4 Economics 01-UR
5 Statistics 01-UR
6 Yoga 01-UR
7 Architecture
8- Computer Science & Engineering 02-UR
इन पदों के लिए योग्यत व अन्य जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन देखें...
विषयवार पद व संख्या -
असिस्टेंट प्रोफेसर – 5
1. Atmospheric Science 02 (UR)
2. Biochemistry 02 (UR)
3. Chemistry 02 (UR)
4. Environmental Science 01 (UR)
5. Physics 01 (UR)
इन पदों के लिए योग्यता व अन्य जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन देखें...
आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 20 जून 2018 है।
शैक्षिक योग्यता -
उपरोक्त सभी पदों के लिए शैक्षित योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए ये नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन कैसे करें:इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार, (Atten: भर्ती कक्ष) सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, एनएच -8, बंदरसिंदरी, किशनगढ़, जिला - अजमेर (राज.) पिन - 305817 के पते पर 20 जून 2018 तक या उससे पहले आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान की वेब साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/central-university-of-rajasthan-jobs-2873428/
via
Share:

सरकारी नाैकरीः सप्लाई इंस्पेक्टर के 120 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन


Supply Inspector recruitment for 120 posts, महाराष्ट्र खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग ने सप्लाई इंस्पेक्टर के 120 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 17 जून 2018 तक आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं।
महाराष्ट्र खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग ने Supply Inspector के ये पद काेकण, नासिक, पुणे आैर आैरंगाबाद विभाग के लिए निकाले हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

महाराष्ट्र खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग में रिक्त पदाें का विवरणः

सप्लाई इंस्पेक्टर - 120 पद
विभागवार पदाें का विवरणः
काेकण - 23 पद
नासिक - 32 पद
पुणे - 36 पद
आैरंगाबाद - 29 पद

वेतनमानः 5,200-20,200 /- रुपये

Maharashtra Food and Civil Supply Department Examination 2018

महाराष्ट्र खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग में supply inspector के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यताः
Maharashtra Food and Civil Supply Department में supply inspector के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हाेनी चाहिए।
- उम्मीदवार के मराठी भाषा का ज्ञान हाेना अावश्यक है।
- उम्मीदवार के पास कंप्यूटर सर्टिफिकेट हाेना आवश्यक है।
याेग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


आयु सीमाः
उम्मीदवार की आयु 18-38 साल के बीच होनी चाहिए

चयन प्रकियाः
Maha Food Supply Inspectors के रिक्त पदाें पर उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

आवेदन कैसे करेंः
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट mahafood.gov.in के जरिए 17 जून 2018 तक अप्लाई कर सकते है।
आवेदन शुल्कः
सामान्य उम्मीदवाराें के लिए: 300/-
आरक्षित श्रेणी उम्मीदवाराें के लिए: 150/-

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन शुरू हाेने की तिथिः 28 मर्इ 2018
अावेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 17 जून 2018
अाॅनलाइन परीक्षा तिथिः 17 जुलार्इ 2018

Maha Food Supply Inspectors recruitment Notification 2018:
Supply Inspector recruitment for 120 posts, महाराष्ट्र खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग में सप्लाई इंस्पेक्टर के 120 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/maha-supply-inspector-recruitment-2018-apply-for-120-posts-2873241/
via
Share:

दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली OT टेक्निशियन की वेकेंसी, सैलेरी 26,010 रुपए, करें आवेदन


दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने Occupational Therapist (OT) टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखरी तारीख 15 जून 2018 है। ध्यान रहे आवेदन आॅनलाइन मोड में करना है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

पद का नाम: OT टेक्निशियन
रिक्त पदों की संख्या: 03
OT टेक्निशियन के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष ऑपरेशन थियेटर सहायक प्रशिक्षण कोर्स पूरा कर किया हो। इसी के साथ 12वीं कक्षा पास और किसी भी विषय में डिप्लोमा कर रखा हो।
ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख: 15 जून 2018
OT टेक्निशियन पद के आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रोसेस: उपयुक्त उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
OT टेक्निशियन पद का वेतनमान: चयनित उम्मीदवार को सैलेरी के रूप में प्रतिमाह 26,010 रुपए की राशि दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन: अभ्यर्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी की आॅफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस पते पर भेजे अपने आवेदन: उम्मीदवार अपने सभी जरूरी दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ अटैच करके नीचे दिए गए पते पर भेज दे।
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और श्रीमती एस.के. अस्पताल, शहीद भगत सिंह मार्ग, नई दिल्ली -110001

दिल्ली यूनिवर्सिटी का परिचय
दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi), भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। भारत की राजधानी दिल्ली स्थित यह विश्वविद्यालय 1922 में स्थापित हुआ था। यह स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलाधिपति हैं। THES-QS की विश्व के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के अनुसार यह भारत का शीर्ष गैर-आईआईटी विश्वविद्यालय है। दिल्ली विश्वविद्यालय के दो परिसर हैं जो दिल्ली के उत्तरी और दक्षिणी भाग में स्थित हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/delhi-university-recruitment-2018-apply-for-ot-technician-3-posts-2873130/
via
Share:

सरकारी नाैकरीः असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 पदों पर भर्ती, करें आवेदन


Assistant intelligence officer recruitment 204 posts: महाराष्ट्र पुलिस ने असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार 12 जून 2018 तक या उससे पहले अपने आवेदन भेज सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

महाराष्ट्र पुलिस में रिक्त पदाें का विवरणः
असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर - 204 पद

महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हाेनी चाहिए।

फिजिकल स्टैंडर्ड :
पुरुष - 165 सेमी (हाईट) और 5 सेमी एक्सपेंशन के साथ 79 सेमी (चेस्ट )
महिला - 155 सेमी (हाईट)
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:
कैंडिडेट का चयन रिटेन टेस्ट पर किया जाएगा।

Maharashtra police assistant intelligence officer
महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क:
जेनरल कैंडिडेट - रु. 525 / -
रिजर्व श्रेणी - रुपये. 325 / -
एक्स सर्विसमेन - रु. 100 / -

maharashtra police assistant intelligence officer के 204 पदाें के लिए आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 29 मई 2018 से 12 जून 2018 तक ऑफिसियल वेबसाइट https://mahapariksha.gov.in/OnlinePortal/loginPage के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

maharashtra police assistant intelligence officer अधिसूचना विवरणः
विज्ञापन संख्या - 01/2018

maharashtra police assistant intelligence officer के पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की स्टार्टिंग तारीख - 29 मई 2018
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि - 12 जून 2018
ऑनलाइन हॉल टिकट - 25 जून 2018
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि - 13 जुलाई 2018 से 24 जुलाई 2018

Assistant intelligence officer recruitment notification for 204 posts:
महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर के 204 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/assistant-intelligence-officer-recruitment-apply-for-204-posts-2872755/
via
Share:

NTPC NVVN में Executive के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

NTPC NVVN Executive recruitment 2018, NTPC विद्युत व्यापार निगम ने एग्क्यूटिव ( बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग, ऑपरेशनस) आैर एग्क्यूटिव ( फाइनेंस ) के 6 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

NTPC NVVN Excutive के पदाें पर अनुबंध के आधार पर पहले तीन साल के लिए नियुक्ति की जाएगी। बाद में उम्मीदवार के अच्छे प्रदर्शन के आधार पर दाे साल अतिरिक्त बढ़ाएं जा सकते हैं।

 

NTPC NVVN में रिक्त पदों का विवरणः
एग्क्यूटिव ( बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग, ऑपरेशनस) - 05 पद
एग्क्यूटिव ( फाइनेंस ) - 01 पद

NTPC विद्युत व्यापार निगम में एग्क्यूटिव के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए याेग्यता ः

एग्क्यूटिव ( बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग, ऑपरेशनस):

— उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सिस्टम एण्ड हाई वोल्टेज/इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/पाॅवर इलेक्ट्रोनिक्स/पावर इंजिनियरिंग में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजिनियरिंग या टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए।
— पाॅवर/मार्केटिंग में एमबीए या डिप्लोमा धारक को वरीयता दी जाएगी।

अनुभवः बिजनेस डेवलपमेंट/ऑपरेशनस सर्विस/कॉमशियल/ट्रेडिग इन पावर सेक्टर/ रूफ टाॅप सोलर आदि में 2 साल का अनुभव।

एग्क्यूटिव (फाइनेंस):
CA या ICWA

अनुभवः संबंधित क्षेत्र में किसी अच्छे संस्थान में 2 साल का कार्य अनुभव।

अायु सीमाः

अधिकतम आयुः 33 साल


चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

 

कैसे करें आवेदनः
इच्छुक उम्मीदवार www.ntpccareers.net वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः 300 रूपए।

 

NTPC NVVN Executive recruitment notification 2018:

NTPC विद्युत व्यापार निगम ने एग्क्यूटिव ( बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग, ऑपरेशनस) आैर एग्क्यूटिव ( फाइनेंस ) के 6 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

NTPC का परिचयः

भारत की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी, एनटीपीसी की स्‍थापना 1975 में भारत के विद्युत विकास में तेजी लाने के लिए की गई थी। जबकि एनटीपीसी एक ताप विद्युत कंपनी है, अब यह विद्युत उत्‍पादन व्‍यापार की संपूर्ण मूल्‍य श्रृंखला में उपस्थिति के साथ एक वैविध्‍यपूर्ण विद्युत कंपनी के रूप में उभर रही है। विद्युत उत्‍पादन के अलावा, जो कंपनी का प्रमुख कार्य है, एनटीपीसी ने परामर्श, विद्युत व्‍यापार, राख उपयोगिता और कोयला खनन में उद्यम आरंभ कर दिया है।

आज फोर्ब्‍स सूची में ‘’‍वर्ष 2016 के लिए विश्‍व की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों में’’ एनटीपीसी का 400 वां स्‍थान है। एनटीपीसी मई, 2010, को यह प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाली सम्मानित चार कंपनियों में से, एक महारत्न कंपनी बन गई ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/ntpc-nvvn-executive-recruitment-2018-apply-for-6-posts-2872346/
via
Share:

ICAR- स्किल्ड लेबर और सेमी स्किल्ड लेबर के पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

ICAR- सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफेलो, हिसार ने स्किल्ड लेबर और सेमी स्किल्ड लेबर के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इन पदों की नियुक्ति 9 माह के अनुबंध के आधार पर की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 14 जून 2018 को किया जाएगा।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

पद का नाम: स्किल्ड लेबर और सेमी स्किल्ड लेबर


रिक्त पदों की संख्या

स्किल्ड लेबर, रिक्त पद: 02
सेमी स्किल्ड लेबर, रिक्त पद : 05

स्किल्ड लेबर के लिए शैक्षणिक योग्यता : इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस/कम्प्यूटर साइंस में 12वीं पास हो।
स्किल्ड लेबर के लिए आयु सीमा: स्किल्ड लेबर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
स्किल्ड लेबर का वेतनमान: इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को सैलेरी के रूप में 15,000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

सेमी स्किल्ड लेबर के लिए शैक्षणिक योग्यता : इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो।
सेमी स्किल्ड लेबर के लिए आयु सीमा: सेमी स्किल्ड लेबर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
सेमी स्किल्ड लेबर का वेतनमान: इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को सैलेरी के रूप में 12,500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

चयन प्रोसेस : स्किल्ड लेबर और सेमी स्किल्ड लेबर पद के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा।

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 14 जून 2018
इंटरव्यू का स्थान: इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए पते पर पहुंचना होगा।

आईसीएआर- सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफेलोज सिरसा रोड, हिसार (हरियाणा)

कैसे करें आवेदन
— सबसे पहले अभ्यर्थी को संस्थान की वेबसाइट www.cirb.res.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
- उसके बाद साइट के होमपेज पर डाउनलोड सेक्शन में Vacancy का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर क्लिक करते हुए एक नया वेबपेज ओपन हो जाएगा।
- इस पर Walk in interview for Skilled & semi skilled labours.pdf लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक को खोलने पर भर्ती संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा, जिसे अच्छी तरह देख कर अपनी योग्यता आदि की जांच कर सकते हैं।
- दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र तैयार कर निर्धारित तिथि पर तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

वेबसाइट : www.cirb.res.in

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/icar-recruitment-2018-apply-for-7-post-of-skilled-labor-2872185/
via
Share:

UHSR में असिस्टेंट प्रोफेसर के 112 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

UHSR Assistant Professor recruitment 2018, पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ( UHSR ) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 01 जून 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं।

 

पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक में असिस्टेंट प्राेफेसर विभागवार निकाले गए पदाें पर संबंधित पदाें के लिए याेग्यता आैर अनुभव अलग-अलग है। आवेदकाें से अपेक्षा की जाती है कि सम्पूर्ण याेग्य व मापदंडाे के अनुसार अावेदन करें। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

 

 

पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ( UHSR ) में रिक्त पदाें का विवरणः

असिस्टेंट प्रोफेसर: 112 पद

 

विभागवार रिक्तयाें का विवरणः

जैव रसायन - 03
फार्माकोलॉजी- 05
शरीर विज्ञान - 05
एनेस्थेसियोलॉजी - 27
छाती और टीबी - 02
फोरेंसिक दवा - 01
अस्पताल प्रशासन - 03
मेडिसिन - 03
मेडिसिन ( A&E )- 02
ऑर्थोपेडिक्स -07
बाल चिकित्सा - 01
रेडियो - निदान - 06
सर्जरी - 07
मनोचिकित्सा - 01
स्त्री राेग - 04
कॉम मेडिसिन - 01
इम्यूनो हेमेटोलॉजी व रक्त संक्रमण -03
बर्न व प्लास्टिक सर्जरी - 05
कार्डियोलॉजी - 01
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी - 01
चिकित्सा ऑन्कोलॉजी - 01
नेफ्रोलोजी - 01
तंत्रिका विज्ञान - 02
न्यूरो सर्जरी - 03
पेड सर्जरी - 02
एंडोक्राइनोलॉजी - 01
नवजात विज्ञान -03
क्लिनिकल हेमेटोलॉजी - 02
शल्य चिकित्सा ऑन्कोलॉजी -02

नेत्र विज्ञान- 01

 

वेतनमानः 50000/- प्रतिमाह

 

पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ( UHSR ) में Assistant Professor के रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

उम्र सीमा: 25-55 साल

 

UHSR Assistant Professor के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 01 जून 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं- डिप्टी रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट एंड इस्टेब्लिशमेंट ब्रांच, यूएचएस, रोहतक।

 

UHSR Assistant Professor में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:

• आवेदन की अंतिम तिथि: 01 जून 2018

• इंटरव्यू की तिथि: 04 जून 2018


UHSR Assistant Professor recruitment notification 2018:

पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ( UHSR ) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 112 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/uhsr-assistant-professor-recruitment-2018-apply-for-112-posts-2872050/
via
Share:

असिस्टेंट इंजीनियर सिविल आैर इलेक्ट्रिकल के 68 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

TSNPDCL Engineer recruitment 2018, नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना ( TSNPDCL ) ने असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) व असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के रिक्त 68 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 27 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

TSNPDCL Assistant Engineer (Electrical) व Assistant Engineer (Civil) के पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन सीधे लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन पदाें के लिए काेर्इ साक्षात्कार नहीं हाेगा।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना ( TSNPDCL ) रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद: 68


सब-इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 66 पद
सब-इंजीनियर (सिविल):2 पद

 

पे—स्केल: 41155-1700-44555-1985-54480-2280-63600

 

TSNPDCL में Engineer केे रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:

सब-इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): उम्मीदवारों को आंध्र प्रदेश/ टीएस / इंडिया / यूजीसी / डीईसी / एआईसीटीई द्वारा मान्यप्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (डीईई) में डिप्लोमा होनी चाहिए (या) इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (या) इलेक्ट्रिकल और लेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होने के साथ ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (डीईईई) में डिप्लोमा होना चाहिए, इसके साथ ही पद से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

सब-इंजीनियर (सिविल): उम्मीदवारों के पास आंध्र प्रदेश/ टीएस / इंडिया / यूजीसी / डीईसी / एआईसीटीई द्वारा मान्यप्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष होनी चाहिए।

 

चयन प्रक्रियाः

TSNPDCL Assistant Engineer (Electrical) व Assistant Engineer (Civil) के पदाें के उम्मीदवाराें का चयन 100% लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन पदाें के लिए काेर्इ इंटरव्यू नहीं हाेगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर चयनित उम्मीदवार काे दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

 

आवेदन प्रक्रिया:

योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट http://www.tsnpdcl.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2018 तक कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन शुल्क जमा कराने की तिथि प्रारम्भः 12.06.2018
आवेदन जमा कराने की तिथि प्रारम्भः 13.06.2018
आॅनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 27-06-2018 शाम 5.00 बजे तक
अाॅनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथिः 27-06-2018 रात 11.59 बजे तक
हॉल टिकट जारी करने की तिथिः 09.07.2018
परीक्षा की तिथिः 15.07.2018 सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 तक

 

TSNPDCL Engineer recruitment notification 2018:

नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना ( TSNPDCL ) में असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) व असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के रिक्त 68 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/tsnpdcl-engineer-recruitment-2018-apply-for-68-posts-2871539/
via
Share:

AIIMS Jodhpur Recruitment 2018 के तहत निकली बड़ी भर्ती, यहां से करें आवेदन

AIIMS में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए शानदार मौका आया है। AIIMS Jodhpur Recruitment 2018 के तहत बड़ी भर्ती निकली है। इस भर्ती को AIIMS Jodhpur Senior Nursing Officer Recruitment 2018 और AIIMS Jodhpur Senior Residents Recruitment 2018 के तहत अलग—अलग नोटिफिकेशन के तहत जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत सीनियर रेजिडेंट्स के 127 पदों और सीनियर नर्सिंग आॅफिसर के भी 127 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सीनियर रेजिडेंट्स के लिए 30 जून और सीनियर नर्सिंग आॅफिसर पदों के लिए 27 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी आप www.aiimsjodhpur.edu.in वेबसाइट पर जाकर भी ले सकते हैं।

 

सरकारी अफसर बनने का मौका! UPPSC Recruitment 2018 के तहत निकली बड़ी भर्ती

 

AIIMS Jodhpur Senior Residents 2018 Notification के तहत डॉक्टर्स के विभागानुसार पद एवं संख्या इस प्रकार हैं—


— Anesthesiology and Critical Care-08
— Biochemistry-02
— Burns & Plastic Surgery-02
— Cardiology-01
— Cardiothoracic surgery-04
— Dentistry (Orthodontics)-01
— Dermatology, Venereol and Leprology-03
— Diagnostic and Interventional Radiology-05
— Endocrinology & Metabolism-02
— Forensic Medicine & Toxicology-01
— Gastroenterology-02
— General Medicine-08
— General Surgery-06
— Medical Oncology/ Haematology-02
— Microbiology-01
— Neonatology-02
— Nephrology-02
— Neurology-07
— Neurosurgery-08
— Obstetrics & Gynaecology-02
— Ophthalmology-02
— Orthopaedics-04
— Otorhinolaryngology-ENT-01
— Paediatric Surgery-02
— Paediatrics-05
— Pharmacology-05
— Physical Medicine and Rehabilitation-04
— Physiology-02
— Psychiatry-02
— Pulmonary Medicine-02
— Radiotherapy-01
— Surgical Gastroenterology-02
— Transfusion Medicine and Blood Bank-02
— Trauma & Emergency (Medical)-06
— Trauma & Emergency (Surgical)-04
— Trauma & Emergency (Maxillofacial Surgery)-01
— Urology-04

 

MDS यूनिवर्सिटी में निकली बड़ी भर्ती, 18 जून से पहले करें आवेदन

 

 

आवेदन फीस-

जनरल और ओबीसी— 1000 रुपए
एससी,एसटी और अन्य रिजर्व कैटेगरी— 800 रुपए

 

सैलरी—

18750+6600 (Grade Pay)+NPA+Other Usual Allowances as per 7th pay commission

 

इस भर्ती का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—

http://176.9.103.92/SR/SR_2018_1/PDF/SR_2018_1_new.pdf

 

आवेदन करने की आखिरी तारीख— 30 जून

 

 

राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 पेपर में होंगे 3 खंड, तीनों में पास होना जरूरी

 


AIIMS Jodhpur Jobs Recruitment 2018 Senior Nursing Officer की कुल 127 Posts
हैं।

 

जनरल और ओबीसी— 1000 रुपए
एससी,एसटी और अन्य रिजर्व कैटेगरी— 200 रुपए

 

इस भर्ती का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://aiimsjodhpur.edu.in/TCS/Staff_Nurse_Grade_1/PDF/Senior%20Nursing%20Officer%20(Staff%20Nurse%20Grade%20I).pdf

 

आवेदन करने की आखिरी तारीख— 27 जून



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/aiims-jodhpur-recruitment-2018-for-senior-nursing-officer-residents-2871253/
via
Share:

TSNPDCL में सब-इंजीनियर के 497 पदों पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

TSNPDCL Sub-Engineer Electrical recruitment 2018, नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना ( TSNPDCL ) ने सब-इंजीनियर ( इलेक्ट्रिकल ) के रिक्त 497 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

TSNPDCL Sub-Engineer Electrical के पदाें के लिए उम्मीदवार का चयन सीधे लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इन पदाें के काेर्इ साक्षात्कार नहीं हाेगा। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना ( TSNPDCL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

 

सब-इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 497 पद

 

पे स्केलः 20535-865-23130- 1160-28930-1425- 36055-1700-41155

 

TSNPDCL Sub-Engineer ( Electrical ) के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवारों को आंध्र प्रदेश/ टीएस / इंडिया / यूजीसी / डीईसी / एआईसीटीई द्वारा मान्यप्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (डीईई) में डिप्लोमा होनी चाहिए (या) इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (या) इलेक्ट्रिकल और लेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होने के साथ ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (डीईईई) में डिप्लोमा होना चाहिए, इसके साथ ही पद से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

 

उम्र सीमा:

न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष होनी चाहिए।


आवेदन प्रक्रियाः

योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट http://www.tsnpdcl.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 18 जून 2018 तक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रियाः

i) नियुक्ति के लिए उम्मीदवार का चयन 100% लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएग।कोई साक्षात्कार नहीं होगा।
ii) जाे उम्मीदवार लिखित परीक्षा में आर्इ मेरिट के अनुसार उम्मीदवाराें काे मूल प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

 

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन शुल्क जमा कराने की तिथि प्रारम्भः 04.06.2018
आवेदन जमा कराने की तिथि प्रारम्भः 05.06.2018
आॅनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 18-06-2018 शाम 5.00 बजे तक
अाॅनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथिः 18-06-2018 रात 11.59 बजे तक
हॉल टिकट जारी करने की तिथिः 30.06.2018
परीक्षा की तिथिः 08.07.2018 सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 तक

 

TSNPDCL Sub-Engineer ( Electrical ) recruitment notification 2018:

नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना ( TSNPDCL ) ने सब-इंजीनियर ( इलेक्ट्रिकल ) के रिक्त 497 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/tsnpdcl-sub-engineer-electrical-recruitment-apply-for-497-posts-2871163/
via
Share:

IIT बॉम्बे ने निकाली इन पदों के लिए भर्तियां, जल्दी करें आवेदन


आपके पास इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) जैसे बेहतरीन संस्थान से जुड़ने का मौका है। IIT बॉम्बे ने 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जून 2018 है।
कुल पद – 10
पद नाम व संख्या -
एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (स्केल-I) - स्टेट ऑफिस - 01
एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (स्केल-I)-इलेक्ट्रिकल मैंटिनेंस - 01
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (हिन्दी) - 01
हॉर्टीकल्चरिस्ट - 01
जूनियर ट्रैंड ग्रेजुएट टीचर (मराठी) - 01
प्राइमरी टीचर (ग्रेड-I) – 01
प्राइमरी टीचर (ग्रेड-I) (मराठी) - 01
टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट - 03
**********-----------**********
जूनियर ट्रैंड ग्रेजुएट टीचर (मराठी)
योग्यता - न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मराठी विषय के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। बीएड अथवा समकक्ष डिग्री भी होनी चाहिए। सेंट्रल एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी)/महाराष्ट्र टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (एमटीईटी) पास होना चाहिए।
आयुसीमा - अधिकतम 32 वर्ष।
वेतनमान - 35400 से 112400 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
प्राइमरी टीचर (ग्रेड-I)
योग्यता - बारहवीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) किया हो। सेंट्रल एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयुसीमा - अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान - 29200 से 92300 रुपये प्रतिमाह।
प्राइमरी टीचर (ग्रेड-I) (मराठी)
योग्यता - मराठी विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) किया हो। सेंट्रल एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) उत्तीर्ण हो।
आयुसीमा- अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान - 29200 से 92300 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (स्केल-I) - स्टेट ऑफिस
योग्यता - न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक किया हो।
आयुसीमा - अधिकतम 40 वर्ष हो।
वेतनमान - 56100 से 177500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (स्केल-I)-इलेक्ट्रिकल मैंटिनेंस
योग्यता - न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/पॉवर इलेक्ट्रानिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक किया हो। संबंधित क्षेत्र में सात वर्ष काम किया हो।
आयुसीमा - अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान - 56100 से 177500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (हिन्दी)
योग्यता - न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। बीएड अथवा समकक्ष डिग्री भी होनी चाहिए।
आयुसीमा - अधिकतम 36 वर्ष।
वेतनमान - 47600 से 151100 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट
योग्यता - कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी अथवा समकक्ष विषय के साथ बीई/ बीटेक/ एमएससी/एमसीए किया हो। अथवा संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में छह वर्ष काम किया हो।
आयुसीमा - अधिकतम 32 वर्ष।
वेतनमान - 35400 से 112400 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
हॉर्टीकल्चरिस्ट
योग्यता - एग्रीकल्चर और हॉर्टीकल्चर में बैचलर डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष का काम किया हो।
आयुसीमा - अधिकतम 32 वर्ष।
वेतनमान - 35400 से 112400 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
आवेदन शुल्क -
एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के पदों के लिए 100 रुपये। अन्य पदों के लिए 50 रुपये देना होगा।
एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.iitb.ac.in पर लॉगइन करके आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 06 जून 2018

वेबसाइट : www.iitb.ac.in


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/vacancies-in-iit-bombay-2868670/
via
Share:

Labels

Support