Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

सरकारी अफसर बनने का मौका! UPPSC Recruitment 2018 के तहत निकली बड़ी भर्ती

सरकारी अफसर की नौकरी चाह रखने वालों के लिए शानदार मौका आया है। उत्तरप्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने UPPSC Recruitment 2018 के तहत बड़ी भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए कई विभागों में अफसरों की भर्ती की जा रही है। इसमें UPPSC की ओर से 1105 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। इस भर्ती में होम (पुलिस) डिपार्टमेंट, डायरेक्टर, फरेंसिक साइंस लैबोरट्रीज, डायरेक्टोरेट ऑफ कल्चर, स्टेट ऑर्कियॉलजी, कल्चर डिपार्टमेंट, मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, फूड ऐंड ड्रग्स ऐडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, सेरीकल्चर डिवेलपमेंट डिपार्टमेंट, वैश्विक शिक्षा ऑफ यूपी, यूपी एंप्लॉयमेंट स्टेट इंश्यारेंस लेबर मेडिकल सर्विस, यूपी होम्योपथी मेडिकल सर्विस आदि विभागों में अफसरों के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती में फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 14 जून है तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 18 जून है। फॉर्म भरने के बाद प्रिंटआउट निकालने की आखिरी तारीख 25 जून है। इस भर्ती के संबंधित अधिक जारी आप uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।


विभाग— होम (पुलिस) डिपार्टमेंट यूपी

पद का नाम— असिस्टेंट रेडियो ऑफिसर
कुल पद— 12 पद
उम्र सीमा— 21-27 साल

विभाग— डायरेक्टर, फरेंसिक साइंस लैबोरेट्रीज, यूपी
पद का नाम— डायरेक्टर
कुल पद— 1 पद
उम्र सीमा— 40-57 साल


विभाग का नाम— डायरेक्टोरेट ऑफ कल्चर, यूपी
पद का नाम— असिस्टेंट डायरेक्टर (जनरल/पफॉर्मिंग ऑर्ट)
कुल पद— 2 पद

पद का नाम— असिस्टेंट डायरेक्टर (लॉ)
कुल पद— 1 पद
उम्र सीमा— 21-40 साल


विभाग का नाम— डिपार्टमेंट ऑफ यूपी स्टेट ऑर्कियॉलजी
पद का नाम— असिस्टेंट ऑर्कियॉलजी ऑफिसर
कुल पद— 2 पद
उम्र सीमा— 25-40 साल


विभाग का नाम— कल्चर डिपार्टमेंट ऑफ यूपी
पद का नाम— असिस्टेंट डायरेक्टर (ऑर्ट वेयर)
कुल पद— 1 पद

पद का नाम— संग्रहालय अध्यक्ष
कुल पद— 2 पद

विभाग का नाम— फूडड ड्रग्स ऐडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, यूपी
पद का नाम— ड्रग्स इंस्पेक्टर
कुल पद— 11 पद
उम्र सीमा— 21-40 साल

विभाग का नाम— मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट यूपी (एलोपैथी)
पद का नाम— प्रफेसर
कुल पद— 9 पद


विभाग का नाम व पद—
पथॉलजी— 1 पद, कम्यूनिटी मेडिसिन— पद 1, जनरल मेडिसिन— 1 पद, जनरल मेडिसिन— 1 पद, पीडियाट्रिक्स— 2 पद, ऑर्थोपेडिक्स— 1 पद, आब्स एंड गाइनी— 2 पद, एनेस्थीसियॉलजी— 1 पद
उम्र सीमा— 65 साल


विभाग का नाम— सेरीकल्चर डिवेलपमेंट डिपार्टमेंट यूपी
पद का नाम— असिस्टेंट डायरेक्टर


विभाग का नाम— वैश्विक शिक्षा ऑफ यूपी
पद का नाम— टेक्निकल ऑफिसर/प्रिंसिपल/वाइस प्रिंसिपल
कुल पद— 2 पद


विभाग का नाम— यूपी एंप्लॉयइज स्टेट इंश्यारेंस लेबर मेडिकल सर्विस:
पद का नाम— मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथी)
कुल पद— 5 पद


विभाग का नाम— यूपी होम्योपैथी मेडिकल सर्विस
पद का नाम— मेडिकल ऑफिसर
कुल पद— 494 पद


विभाग का नाम— यूपी चिकित्सा शिक्षा (यूनानी) डिपार्टमेंट
पद का नाम— लेक्चरर
कुल पद — 6 पद


विभाग का नाम— यूपी स्टेट मेडिकल (आयुर्वेदिक) सर्विस
पद का नाम— आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर
कुल पद— 544 पद

 

विभाग का नाम— डायरेक्टोरेट ऑफ स्पोर्ट्स, यूपी
पद का नाम— असिस्टेंट कोच
कुल पद— 5 पद

पद का नाम— स्पोर्ट्स ऑफिसर
कुल पद— 5 पद


फीस— जनरल, ओबीसी— 105 रुपये। एससी, एसटी— 65 रुपये। पीएच— 25 रुपये। फीस ऑनलाइन मोड में या बैंक चालान से जमा करा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/uppsc-recruitment-2018-for-1105-posts-2866621/
via
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support