SSC CPO exam 2018 स्थगित कर दिए गए हैं और admit card अब बाद में किए जाएंगे। SSC CPO exam 2018 पहले 5 जून 2018 को आयोजित किए जा रहे थे, लेकिन अज्ञात कारणों की वजह से इनको स्थगित कर दिया गया है। इसी के साथ ही अब SSC CPO Admit CardS भी बाद में जारी किए जाएंगे। यह स्थगन कितने समय के लिए है फिलहाल यह भी सुनिश्चित नहीं किया गया है। Staff Selection Commission (SSC) की ओर इस बारे में जल्द ही जानकारी जारी की जाएगी।
पहले 5 से 10 जून 2018 तक आयोजित किए जा रहे थे
इससे पहले SSC Central Police Organisation (CPO) examination पहले 5 से 10 जून 2018 तक आयोजित किए जा रहे थे। लेकिन इस एडमिट कार्ड जारी होने पर ही नई तारीखों का पता चल पाएगा। माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे और एग्जाम में ज्यादा देरी नहीं की जाएगी। इस एग्जम की नई तारीखें जल्द ही एसएससी की official website पर notification के जरिए जारी की जाएंगी।
इससे पहले SSC Central Police Organisation (CPO) examination पहले 5 से 10 जून 2018 तक आयोजित किए जा रहे थे। लेकिन इस एडमिट कार्ड जारी होने पर ही नई तारीखों का पता चल पाएगा। माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे और एग्जाम में ज्यादा देरी नहीं की जाएगी। इस एग्जम की नई तारीखें जल्द ही एसएससी की official website पर notification के जरिए जारी की जाएंगी।
SSC CPO exam dates
एसएससी द्वारा सेंट्रल पुलिस आॅर्गेनाइजेशन के लिए Delhi Police में Sub-Inspector, तथा CAPFs, में CISF Assistant Sub-Inspector की जा रही है। इससे पहले जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के एग्जाम का पहला Paper आयोग की ओर से 04.06.2018 से 10.06.2018 तक लिया जा रहा था, लेकिन अब इसें स्थगित कर दिया गया है। SSC CPO exam के लिए अब पहले Admit Card जारी किए जाएंगे जिसमें ही SSC CPO exam dates का खुलासा किया जाएगा।
एसएससी द्वारा सेंट्रल पुलिस आॅर्गेनाइजेशन के लिए Delhi Police में Sub-Inspector, तथा CAPFs, में CISF Assistant Sub-Inspector की जा रही है। इससे पहले जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के एग्जाम का पहला Paper आयोग की ओर से 04.06.2018 से 10.06.2018 तक लिया जा रहा था, लेकिन अब इसें स्थगित कर दिया गया है। SSC CPO exam के लिए अब पहले Admit Card जारी किए जाएंगे जिसमें ही SSC CPO exam dates का खुलासा किया जाएगा।
इतने पदों हो रही भर्ती
SSC CPO Recruitment 2018 के तहत 1223 पदों की भर्ती की जा रही है जिनमें CAPFs, ASI, तथा Delhi Police में SI शामिल हैं।
SSC CPO Recruitment 2018 के तहत 1223 पदों की भर्ती की जा रही है जिनमें CAPFs, ASI, तथा Delhi Police में SI शामिल हैं।
Sub-Inspector (Male) – 97 (Open Category – 86, EXS – 11)
Sub-Inspector (Female) – 53
Sub-Inspector (GD) – 1180 (Open Category – 1073, EXS – 107)
ASI (Executive) – वेकेंसी का खुलासा बाद में किया जाएगा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/ssc-cpo-exam-date-postponed-admit-card-release-delayed-2877125/
via
0 comments:
Post a Comment