Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

NTPC NVVN में Executive के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

NTPC NVVN Executive recruitment 2018, NTPC विद्युत व्यापार निगम ने एग्क्यूटिव ( बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग, ऑपरेशनस) आैर एग्क्यूटिव ( फाइनेंस ) के 6 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

NTPC NVVN Excutive के पदाें पर अनुबंध के आधार पर पहले तीन साल के लिए नियुक्ति की जाएगी। बाद में उम्मीदवार के अच्छे प्रदर्शन के आधार पर दाे साल अतिरिक्त बढ़ाएं जा सकते हैं।

 

NTPC NVVN में रिक्त पदों का विवरणः
एग्क्यूटिव ( बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग, ऑपरेशनस) - 05 पद
एग्क्यूटिव ( फाइनेंस ) - 01 पद

NTPC विद्युत व्यापार निगम में एग्क्यूटिव के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए याेग्यता ः

एग्क्यूटिव ( बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग, ऑपरेशनस):

— उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सिस्टम एण्ड हाई वोल्टेज/इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/पाॅवर इलेक्ट्रोनिक्स/पावर इंजिनियरिंग में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजिनियरिंग या टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए।
— पाॅवर/मार्केटिंग में एमबीए या डिप्लोमा धारक को वरीयता दी जाएगी।

अनुभवः बिजनेस डेवलपमेंट/ऑपरेशनस सर्विस/कॉमशियल/ट्रेडिग इन पावर सेक्टर/ रूफ टाॅप सोलर आदि में 2 साल का अनुभव।

एग्क्यूटिव (फाइनेंस):
CA या ICWA

अनुभवः संबंधित क्षेत्र में किसी अच्छे संस्थान में 2 साल का कार्य अनुभव।

अायु सीमाः

अधिकतम आयुः 33 साल


चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

 

कैसे करें आवेदनः
इच्छुक उम्मीदवार www.ntpccareers.net वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः 300 रूपए।

 

NTPC NVVN Executive recruitment notification 2018:

NTPC विद्युत व्यापार निगम ने एग्क्यूटिव ( बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग, ऑपरेशनस) आैर एग्क्यूटिव ( फाइनेंस ) के 6 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

NTPC का परिचयः

भारत की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी, एनटीपीसी की स्‍थापना 1975 में भारत के विद्युत विकास में तेजी लाने के लिए की गई थी। जबकि एनटीपीसी एक ताप विद्युत कंपनी है, अब यह विद्युत उत्‍पादन व्‍यापार की संपूर्ण मूल्‍य श्रृंखला में उपस्थिति के साथ एक वैविध्‍यपूर्ण विद्युत कंपनी के रूप में उभर रही है। विद्युत उत्‍पादन के अलावा, जो कंपनी का प्रमुख कार्य है, एनटीपीसी ने परामर्श, विद्युत व्‍यापार, राख उपयोगिता और कोयला खनन में उद्यम आरंभ कर दिया है।

आज फोर्ब्‍स सूची में ‘’‍वर्ष 2016 के लिए विश्‍व की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों में’’ एनटीपीसी का 400 वां स्‍थान है। एनटीपीसी मई, 2010, को यह प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाली सम्मानित चार कंपनियों में से, एक महारत्न कंपनी बन गई ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/ntpc-nvvn-executive-recruitment-2018-apply-for-6-posts-2872346/
via
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support