Heavy Water Board stenographer recruitment 2018, हैवी वाटर बोर्ड एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मुंबई ने स्टेनोग्राफर, UDC व अन्य के 229 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 26 जून 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।अावेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
हैवी वाटर बोर्ड एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मुंबई में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद- 229
स्टीपेंडरी ट्रेनी (केटेगरी-II)- 70 पद
स्टीपेंडरी ट्रेनी (केटेगरी-I)- 139
टेक्निशियन-सी/डी- 2 पद
साइंटिफिक ऑफिसर-डी (जनरल मेडिसिन)- 2 पद
नर्स-ए- 5 पद
स्टेनोग्राफर-II- 2 पद
स्टेनोग्राफर-III- 2 पद
अपर डिवीजन क्लर्क- 7 पद
हैवी वाटर बोर्ड एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मुंबई में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
स्टीपेंडरी ट्रेनी (केटेगरी-II)- मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/केमिकल में इंजीनियरिंग डिप्लोमा या केमिस्ट्री/बायो-टेक्नोलॉजी में बीएससी होना आवश्यक है।
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 26 जून 2018 तक ऑफिशियल वेबसाइट hwb.mahaonline.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 26 मई 2018
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 26 जून 2018
Heavy Water Board stenographer recruitment 2018ः
हैवी वाटर बोर्ड एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मुंबई ने स्टेनोग्राफर, UDC व अन्य के 229 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
हैवी वाटर बोर्ड एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मुंबई का परिचयः
भारी जल बोर्ड (एचडब्ल्यूबी) भारत सरकार में परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत एक घटक इकाई है।संगठन मुख्य रूप से भारी जल (डी 2 ओ) के उत्पादन के लिए ज़िम्मेदार है जिसका उपयोग परमाणु ऊर्जा के साथ-साथ शोध रिएक्टरों में 'मॉडरेटर' और 'कूलेंट' के रूप में किया जाता है। भारी जल के अलावा, एचडब्ल्यूबी विभिन्न प्रकार के परमाणु ग्रेड सॉल्वैंट्स और दुर्लभ सामग्रियों के निष्कर्षण के उत्पादन से जुड़ा हुआ है। भारत दुनिया में भारी पानी के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/heavy-water-board-stenographer-recruitment-2018-apply-for-229-posts-2862723/
via
0 comments:
Post a Comment