नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। NHM दांतेबाड़ा ने मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्निशियन, फार्माशिस्ट और स्टाफ नर्स सहित कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
कुल पदों की संख्या - 36
पद नाम व संख्या -
मेडिकल ऑफिसर (पुरुष) – 8
मेडिकल ऑफिसर ( महिला) - 7
स्टाफ नर्स - 8
लैब टेक्निशियन – 3
ANM- 3 पद
ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर- 1
ब्लाक मैनेजर अकाउंट- 1
ब्लाक सुपरवाइजर-VBD - 1
फार्माशिस्ट - 1
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 1
डेंटल असिस्टेंट- 1
अटेंडेंट - 1
पदों पर नियुक्ति हेतु योग्यता -
मेडिकल ऑफिसर (पुरुष), मेडिकल ऑफिसर ( महिला) के लिए योग्यता BHMS/BAMS/BUMS Degree Registration from any GOI Recognized (BHMS/BAMS/BUMS) Ayush, Homeo and Unani Registration Board, OR BDS with registration in Chhattisgarh medical council.
वेतनमान – 25,000/-
स्टाफ नर्स के लिए योग्यता BSC. Nursing OR GNM Course passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing egistrastion Council.
वेतनमान - 16,000/-
लैब टेक्निशियन के लिए योग्यता DMLT OR BMLT Course with Registration in CG paramedical council OR passed Paramedical course in pathology with registration in CG Paramedical Council.
वेतनमान - 14,000/-
ANM के लिए योग्यता 12th Passed, ANM Passed & INC affiliated Training Center & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registrastion Counslling.
वेतनमान - 12,000/-
ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर के लिए योग्यता MBA OR MSW With (minimum 55%)+ 1 Year Computer Diploma.
वेतनमान - 26,000/-
ब्लाक मैनेजर अकाउंट के लिए योग्यता B.com (minimum 55%)+ 1 Year Computer Diploma (PGDCA), Knowledgded Tally.
वेतनमान - 21,000/-
ब्लाक सुपरवाइजर के लिए योग्यता Bsc. (Biology) होना चाहिए ।
वेतनमान - 21,000/-
फार्माशिस्ट के लिए योग्यता Degree OR Diploma in Pharmacy (50%) & Registration in Pharmacy Registration Council.
वेतनमान - 16,500/-
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के लिए योग्यता 12th passed with at least 1 Year Diploma in Computer Application.
वेतनमान - 12,000/-
डेंटल असिस्टेंट के लिए योग्यता Essential: 12th pass
Desirable:
1. Along with matriculation degree
preference should be
given to candidates done 1 year course
of lab
technician/Hygienist or dental
technician from Medical
College.
2. Only private & govt. dental
college/Govt. Health
facility (District/CHC where dental
chair is functional)
experience should be considered.
वेतनमान - 12,000/-
अटेंडेंट के लिए योग्यता 8th Passed होना चाहिए।
वेतनमान - 8800/-
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। योग्य उम्मीदवार 30 मई, 1 जून, 5 जून, 7 जून एवं 10 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लाना जरूरी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/national-health-mission-recruitment-2866882/
via
0 comments:
Post a Comment