मध्यप्रदेश के राज्य लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh State Public Service Commission) (पीएससी) (MPPSC) की परीक्षा में उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में एक वर्ष की छूट दी जाएगी। यह छूट वर्ष 2019 की परीक्षा के लिए होगी। इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि एमपी पीएससी परीक्षा, 2019 के लिए आयु गणना की तिथि एक जनवरी, 2020 तक यथावत रखी गई है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा, 2019 (MP Service Exam 2019) के विज्ञापन में परीक्षा देने वाले आवेदकों की आयु गणना एक जनवरी, 2020 की स्थिति में किए जाने का उल्लेख किया गया था। आवेदकों ने पत्र के माध्यम से सामान्य प्रशासन मंत्री को अवगत कराया गया था कि आयु गणना की तिथि एक जनवरी, 2019 के स्थान पर एक जनवरी, 2020 कर दिए जाने से पात्र आवेदक परीक्षा में बैठने से वंचित हो जाएंगे। परीक्षार्थियों की इस समस्या के समाधान के लिए सामान्य प्रशासन मंत्री ने अपर मुख्य सचिव को आवश्यक निर्देश दिए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Psleq9
0 comments:
Post a Comment