Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

IIT Madras Placements 2019 : 831 स्टूडेंट्स को मिली नौकरियां

IIT Madras Placements 2019 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (Indian Institute of Technology Madras) (आईआईटी-एम) (IIT Madras) के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण के दौरान 184 कंपनियों द्वारा कुल 831 छात्रों को नौकरियों के ऑफर मिले हैं। आईआईटी-एम ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि इस पेशकश में 17 कंपनियों द्वारा 34 अंतरराष्ट्रीय नौकरियां शामिल हैं। आईआईटी-एम के अनुसार, अगर पहले से ही ऑफर की गई 167 नौकरियों को भी शामिल कर लिया जाए तो संस्थान में नौकरी के प्रस्तावों की कुल संख्या 998 होगी।

प्लेसमेंट का दूसरा चरण जनवरी 2020 की दूसरी छमाही में शुरू होगा। 2019-20 के दौरान कैंपस प्लेसमेंट के लिए कुल 1,298 छात्र मैदान में थे। स्वीकृत प्री-प्लेसमेंट ऑफर (Pre-Placement Offers) (पीपीओ) (PPO) को शामिल करें तो कुल 848 छात्रों को पहले ही नौकरी पर रखा जा चुका है। इस बार नौकरियों के लिए हुआ छात्रों का चयन पिछले वर्ष (2018-19) के आसपास ही है। उस समय कुल 844 छात्रों को पहले चरण में नौकरी का प्रस्ताव मिल गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PulpkH
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support